पेय जल के मनमाने बिलों के खिलाफ मंडी की दो दर्जन संस्थाओं ने की आवाज बुलंद, मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now
पेय जल के मनमाने बिलों के खिलाफ मंडी की दो दर्जन संस्थाओं ने की आवाज बुलंद, मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा ज्ञापन


मंडी, 16 जनवरी (हि.स.)। मंडी शहर में पेयजल के भारी भरकम एवं मनमाने बिलों को लेकर नागरिक सभा मंडी के आह्वान पर शुक्रवार को शहर की 26 संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने बैठक करके गंभीर चर्चा की और सरकार से मांग उठाई कि इन बिलों में की जा रही अप्रत्याशित बढ़ौतरी को तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए।

गौरतलब है कि पहले तो जल शक्ति विभाग ने साल भर लोगों को पेयजल के बिल नहीं दिए और अब पुराने बिल भारी भरकम स्लैब को जोड़ कर दिए जा रहे हैं जिससे नगर निगम का स्वरूप ले चुके इस शहर का हर परिवार परेशान हो गया है। नागरिक सभा के अध्यक्ष हरीश वैद्य की अध्यक्षता में शुक्रवार को सनातन धर्म सभा मंदिर परिसर में यह बैठक की गई। लगभग दो घंटे तक शहर की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु विचार विमर्श हुआ। अनेक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए कि कैसे हम समस्याओं का समाधान संबंधित विभागों से करवाएं।

शहर में प्रमुख समस्या पानी के भारी भरकम एवं मनमाने बिलों को लेकर सभी ने चिंता जाहिर की। नागरिक सभा ने उपस्थित सभी प्रतिनिधियों को सूचित किया कि नागरिक सभा ने नवम्बर माह में मुख्यमंत्री के कार्यालय से इस अप्रत्याशित वृद्धि को वापिस लेने अथवा इसे तर्कसंगत करने का अनुरोध किया गया है और हमें उनके कार्यालय द्वारा लिखित सूचना दी गई है कि हमारे अनुरोध पर विचार किया जा रहा है। साथ ही साथ सभी का यह मत भी था कि शहर की चार पांच मुख्य समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन जिलाधीश के माध्यम से नागरिक सभा के नेतृत्व में सभी संस्थाओं के प्रतिनिधि साथ जाकर प्रस्तुत करेंगे और उन समस्याओं से शहर को छुटकारा दिलाया जा सके।

इस बैठक में सनातन धर्म सभा, धर्मसंघ,खत्री सभा, वीर मण्डल, ब्राह्मण सभा, शीतला सेवक समाज पुरानी मण्डी, विश्वकर्मा सभा, नीलधारी समाज, राजपूत सभा, भारत विकास परिषद, पेंशनर कल्याण सभा, वरिष्ठ नागरिक कल्याण सभा, भीमकाली संस्थान, ब्रह्माकुमारी संस्था, सिद्ध गणपति मंदिर संस्थान, इंदिरा मार्केट व्यापार मंडल,महाजन सभा,सेवा भारती, लोहार सभा, विश्वहिंदू परिषद्, खत्री सभा यूथ विंग, नैना भगवती सेवक समाज जवाहरनगर, मेरे अपने,इंटेक मंडी चौप्टर,व्यापार मण्डल, रघुनाथ कुष्ठ रोगी कल्याण समिति इत्यादि और नागरिक सभा की कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

Share this story