सीआईएसएफ के जवानों ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी पर्व

WhatsApp Channel Join Now
सीआईएसएफ के जवानों ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी पर्व


मंडी, 13 जनवरी (हि.स.)। मंडी जिला के पंडोह डेम की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सीआईएसएफ के जवानों ने लोहड़ी का पर्व पूरे उत्साह और भाईचारे के साथ मनाया। मंगलवार शाम डेम परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सभी जवानों ने एकजुट होकर पारंपरिक अंदाज में लोहड़ी की खुशियां साझा की।

इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर अशोक तक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि ड्यूटी की व्यस्तता के बावजूद जवानों ने समय निकालकर एक-दूसरे के साथ पर्व मनाया, जिससे आपसी सौहार्द और मनोबल को मजबूती मिली। उन्होंने कहा कि लोहड़ी जैसे त्योहार जवानों के जीवन में नई ऊर्जा भरते हैं।

कार्यक्रम के दौरान सीआईएसएफ पंडोह के इंचार्ज अशोक तक्षक ने बीएसपीएल सुंदरनगर स्थित यूनिट के डिप्टी कमांडेंट विशाल बंसल की तरफ से भी सभी जवानों को लोहड़ी की शुभकामनाएं दीं और देश की सुरक्षा में उनके योगदान की सराहना की।

गौरतलब है कि कई सीआईएसएफ जवान अपने परिवारों से दूर रहकर देश और महत्वपूर्ण संस्थानों की सुरक्षा में तैनात हैं। ऐसे में सभी जवानों का एक साथ मिलकर लोहड़ी पर्व मनाना आपसी एकता और देशभक्ति की मिसाल बना। स्थानीय लोगों ने भी सीआईएसएफ जवानों के इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि सुरक्षा के साथ-साथ हमारी सांस्कृतिक परंपराओं को जीवित रखना भी एक बड़ी सेवा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

Share this story