नाहन में हरियाणा निवासी की कार से 8. 33 ग्राम चिट्टा बरामद
Jan 31, 2025, 18:36 IST
WhatsApp Channel
Join Now
नाहन, 31 जनवरी (हि.स.)। नाहन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 8.33 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ है। यह कार्रवाई पुलिस ने सर्किट हाऊस के पास की, जहां युवक चेतन (पुत्र नरेश दास) निवासी ग्राम बरोली, डाक खाना नारायणगढ़ जिला अंबाला हरियाणा अपनी हौंडा सिटी कार में सवार था। पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो उसके पास से नशीला पदार्थ बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जाँच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर