प्रो राजेंद्र वर्मा ने संभाला तकनीकी विवि के कुलपति का कार्यभार
हमीरपुर, 04 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के कुलपति का कार्यभार शुक्रवार को विधिवत रूप से प्रो राजेंद्र वर्मा ने संभाला है। तकनीकी विवि के कुलपति का कार्यभार संभालने के बाद प्रो वर्मा ने कुलसचिव सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की और तकनीकी विवि में चल रही गतिविधियों के बारे में फीडबैक ली।
प्रो वर्मा वर्तमान में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में विधि विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर हैं और प्रति कुलपति भी हैं। अब वह हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के कुलपति का भी कार्यभार देखेंगे।
बता दें कि तीन मई को प्रो शशि कुमार धीमान का बतौर कुलपति तीन साल का कार्यकाल पूरा हो गया था, जिसके बाद सचिव तकनीकी शिक्षा विभाग को कुलपति का कार्यभार चला गया था। अब एक्ट में संशोधन करने के बाद स्थाई कुलपति की नियुक्ति तक प्रो राजेंद्र वर्मा को तकनीकी विवि के कुलपति का कार्यभार सौंपा गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला