982 ग्राम चरस बरामद, दो गिरफ्तार
नाहन, 16 अक्टूबर (हि.स.)। पुलिस थाना राजगढ़ की टीम ने गश्त के दौरान नजदीक कडियुथ सड़क मोड़ पर एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों के कब्जे से 982 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस के अनुसार मोटरसाइकिल सवारों में से एक व्यक्ति का नाम विरेन्द्र है, जो गाँव व डाकघर टपरोली, तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर का निवासी है। दूसरे व्यक्ति कपिल कुमार भी इसी गाँव का निवासी है और वह मोटरसाइकिल के पीछे बैठा था।
इस मामले में विरेन्द्र और कपिल कुमार के खिलाफ पुलिस थाना राजगढ़ में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।