नागरिक चिकित्सालय करसोग में 9 साल बाद ब्लड ट्रांसफ्यूजन की सुविधा शुरू : डॉ गोपाल चौहान

WhatsApp Channel Join Now
नागरिक चिकित्सालय करसोग में 9 साल बाद ब्लड ट्रांसफ्यूजन की सुविधा शुरू : डॉ गोपाल चौहान


मंडी, 15 जनवरी (हि.स.)। डॉ. गोपाल चौहान खंड चिकित्सा अधिकारी करसोग ने बताया कि नागरिक चिकित्सालय करसोग में 9 साल बाद ब्लड ट्रांसफ्यूजन सुविधा शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि नागरिक चिकित्सालय में 2017 के बाद आज पहली बार मरीज को ब्लड चढ़ाया गया। उन्होंने बताया कि सीता राम 52 साल, गांव सोमा कोठी को नागरिक चिकित्सालय करसोग में A B + रक्त चढ़ाया गया । उन्होंने बताया कि यह मरीज किडनी की बीमारी से ग्रस्त है और इसके शरीर में खून कम बन रहा है।

बीएमओ ने कहा कि रक्त चढ़ाने से पहले रक्त की गहन जांच की गई और रक्त चढ़ाते समय बीएमओ करसोग डॉ गोपाल चौहान, डॉ प्रतीक शर्मा शिशु रोग विशेषज्ञ, कमल कांत सीनियर लैब तकनीशियन और डायलिसिस तकनीशियन स्मृति मौके पर उपस्थित रही । खंड चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में ब्लड स्टोरेज यूनिट स्थापित किया गया था, लेकिन किन्हीं कारणों से यह यूनिट बंद हो गया था। अब इस यूनिट को फिर से चालू कर दिया गया है और यहां पर खून चढ़ाने की सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक, अस्पताल में दो रक्तदान शिविर 29 दिसंबर,2025 और 12 जनवरी, 2026 को लगाए गए है जिसमें 52 और 86 लोगों ने रक्तदान किया।

उन्होंने बताया कि इससे पूर्व नागरिक चिकित्सालय करसोग में फरवरी, 2017 में एक मरीज को खून चढ़ाया गया था। उन्होंने बताया कि इस सुविधा के शुरू होने से करसोग क्षेत्र के मरीजों को लाभ मिलेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

Share this story