हिमाचल के लिए पीएम आवास योजना में 92300 मकान मंजूर, भाजपा ने किया केंद्र का धन्यवाद

WhatsApp Channel Join Now
हिमाचल के लिए पीएम आवास योजना में 92300 मकान मंजूर, भाजपा ने किया केंद्र का धन्यवाद


शिमला, 9 सितंबर (हि.स.)। केंद्र की मोदी सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत हिमाचल प्रदेश में 92300 मकानों को मंजूर किया है। यानि प्रदेश के 92 हजार से अधिक गरीबों को पक्के मकान मुहैया करवाने का एक बहुत बड़ा फैेसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिन्दल ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने केंद्र सरकार का इसके लिए धन्यवाद किया और कहा कि इससे पूर्व मोदी सरकार द्वारा 17500 मकान दिए गए थे और हिमाचल प्रदेश से केन्द्र सरकार को जो कुल सूची गई है उसकी शत-प्रतिशत स्वीकृति केन्द्रीय कैबिनेट ने कर दी है।

बिंदल ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार गरीब कल्याण की सरकार है, अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के कल्याण की सरकार है जिसने तय किया है कि हिमाचल प्रदेश का कोई भी व्यक्ति ऐसा न रहे जिसका मकान कच्चा हो। जो सूचियां हिमाचल प्रदेश से गई उनको एकमुश्त कवर करने का निर्णय लेना हिमाचल प्रदेश के लिए बहुत बड़ी बात है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story