कांग्रेस ने 60 साल में जो नहीं किया वो हमने 10 साल में कर दिखाया : नितिन गडकरी

कांग्रेस ने 60 साल में जो नहीं किया वो हमने 10 साल में कर दिखाया : नितिन गडकरी
WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस ने 60 साल में जो नहीं किया वो हमने 10 साल में कर दिखाया : नितिन गडकरी


कुल्लू, 29 मई (हि.स.)। केन्द्रीय सड़क,परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने बुधवार को हिमाचल में आनी जनसभा को संबोधित किया व भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार किया। उन्होंने कहा यह चुनाव काँग्रेस व भाजपा का भविष्य के फैसले का चुनाव नहीं बल्कि सही अर्थ में देश व देश की जनता के भविष्य का चुनाव है और यह निर्णय जनता को करना है कि कौन सी पार्टी कौन सा नेता आपके भविष्य के लिए काम कर सकता है।

उन्होने कहा कि देश के 60 साल कांग्रेस को सरकार चलाने का मौका दिया था। उन्होंने मात्र गरीबी हटाओ का नारा दिया पर धरातल पर कुछ काम नहीं किया। देश के दो मुख्य क्षेत्र है खेती और उद्योग जोकि बिना पानी, बिजली व संचार साधनों के बिना नहीं चल सकते है। उद्योग के बिना कोई रोजगार नहीं हो सकता। 60 सालों में कृषि क्षेत्र में काँग्रेस ने कुछ भी विकास नही किया।

उन्होने कहा कि भारत में 60 प्रतिशत लोग गाँव में रहते है और बाकी शहरों में लोगों का पलायन शहरों में इसलिए हुआ क्योंकि गाँव में बेरोजगारी, भुखमरी थी और मूलभूत सुविधाओं का अभाव था। इसलिए मोदी सरकार ने निर्णय किया कि देश में ग्रामीण स्तर पर उद्योगों का विकास करना होगा जिसके लिए पानी, बिजली, सड़कों व संचार सुविधाओं को ठीक करना प्राथमिक कार्य होगा।

गडकरी ने कहा कि हिमाचल एक पहाड़ी राज्य है इसलिए यहाँ सड़कें बनाना मुश्किल कार्य है, परंतु हमने हिमाचल में बड़े स्तर पर सड़कें बनाने का कार्य किया है। आज हिमाचल में पर्यटन बढ़ा है जिसका बड़ा कारण सड़क मार्गों का सुदृढ़ीकरण ही है रोहतांग टनल से अब मात्र 8 मिनट में हम लाहौल पहुँच रहे है हमारी सरकार ने 20,000 करोड़ की टनलों का निर्माण किया। लाहौल से लेह लद्दाख तक 8 सुरंगों का निर्माण किया। जोजिला टनल 12,000 करोड़ से कम करके 55,00 करोड़ की लागत में पूरी होने जा रही है जोकि एशिया की सबसे बड़ी सुरंग बनने जा रही है। छेडमोड़ टनल के बाद श्रीनगर से जम्मू तक 8 टनलों का निर्माण किया। कटड़ा से दिल्ली कटड़ा एक्स्प्रेस-वे में जुड़ेंगे और अमृतसर होते हुए 6 घंटों में दिल्ली पहुंचेंगे।

गडकरी ने कहा कि रोपवे अच्छी सड़कें पानी बिजली व अन्य सुविधाएँ ठीक करने का प्रयास हमारी सरकार ने किया है जिस कारण विश्व के पर्यटक हिमाचल आ रहे है पर्यटन से रोजगार का निर्माण होता है

उन्होने कहा कि काँग्रेस ने जो 60 साल में नही किया वो हमने 10 साल में करके दिखाया। हमारे कृषि विभाग ने नए-नए संशोधन किए है जोकि बीज और पौधों में गुणवता लाने का प्रयास कर रहे है ताकि किसान अच्छी आय पर्याप्त कर सके हिमाचल में मशरूम का काम जोरों से हुआ है जिससे रोजगार के अवसर उत्पन्न हुए है।

गडकरी ने कहा कि इलैक्ट्रिक कार, स्कूटर, बस से हम लागत को कम कर रहे हैँ। आज हमारा किसान केवल अन्नदाता नहीं रहा बल्कि ऊर्जादाता भी हो गया है। पंजाब,हरियाणा में पराली से सीएनजी गैस बनाया जा रहा ह ।

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story