आम बजट से हिमाचल को मिलेगा बड़ा लाभ : हर्ष मल्होत्रा

WhatsApp Channel Join Now
आम बजट से हिमाचल को मिलेगा बड़ा लाभ : हर्ष मल्होत्रा


शिमला, 27 जुलाई (हि.स.)। मोदी सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि मोदी सरकार 3.0 के पहले बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। यह बजट सर्वस्पर्शी है औऱ इसमें देश की अर्थव्यवस्था को गति देने का काम हुआ है। बजट से हिमाचल प्रदेश को बड़ा लाभ मिलेगा। हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बेहतरीन बजट पेश किया है। इस बजट में साल 2047 के विकसित भारत की भी छवि नजर आती है।

केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने शनिवार को शिमला में कहा कि यूपीए सरकार के मुकाबले एनडीए सरकार में हिमाचल प्रदेश को 264 फीसदी ज्यादा आर्थिक मदद मिली है। इसके अलावा ग्रांट इन ऐड में भी 164 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

हर्ष ने कहा कि इस बजट में हिमाचल को भी बहुत कुछ मिला है और हिमाचल का नाम केंद्रीय बजट में अंकित किया गया था। उन्होंने कहा कि अधोसंरचना की दृष्टि से प्रदेश को बहुत लाभ हुआ है, अधोसंरचना के लिए जहां देश भर में 11 लाख 11 हजार करोड़ रू० का प्रावधान किया है जो कि देश के जीडीपी का 3.4 फ़ीसदी है।

उन्होंने कहा कि हिमाचल में भी अनेकों राज्यमार्ग का काम चल रहा है इस बजट में इन सभी परियोजनाओं को बड़ा बल मिलेगा। हाइवे की दृष्टि से पठानकोट-मण्डी 10067 करोड़ रू, मटौर-शिमला 10512 करोड़ रू, कीरतपुर-मण्डी-कुल्लू-मनाली-13784 करोड़ रू, पिंजौर-बद्दी-नालागढ़- 1692 करोड़ रू, परवाणू-सोलन-कैथलीघाट-शिमला 7632 करोड़ रू का काम चल रहा है।

उन्होंने कहा कि हिमाचल को केंद्रीय आमदनी में से 10351.82 करोड़ की राशि प्राप्त होगी , यह रहित उल्लेखनीय है।

हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि इसी प्रकार सुरंगों की दृष्टि से पठानकोट-मण्डी मार्ग पर 5 टनल्स 2472 करोड़ रू, मटौर-शिमला पर 3 टनल्स 1747 करोड़, कीरतपुर-मण्डी-कुल्लू-मनाली पर 4 टनल्स 5632 करोड़ रू, परवाणू-सोलन-कैथलीघाट-शिमला में 4 टनल्स-1231 करोड़ रू के एतिहासिक कार्य हुए है। इन सभी परियोजनाओं को बजट की दृष्टि से बल मिलेगा।

उन्होंने आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश की भरपूर मदद करेगा और आने वाले वक्त में भी हिमाचल प्रदेश का ध्यान रखा जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा / सुनील शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story