केंद्रीय बजट में कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश के लिए मांगा विशेष आर्थिक पैकेज
शिमला, 22 जुलाई (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार से केंद्रीय बजट में हिमाचल प्रदेश के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा करने का आग्रह किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने यह मांग उठाई है। उन्होंने सोमवार को एक बयान में कहा कि मैदानी इलाकों की अपेक्षा पहाड़ी इलाकों में किसी भी निर्माण व उसके विस्तार कार्य में लागत अधिक आती है लिहाजा इन क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिये पहाड़ी इलाकों को बजट में विशेष प्रावधान किया जाना चाहिए।
प्रतिभा सिंह ने विशेष आर्थिक मदद की मांग उठाते हुए कहा कि गत साल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा में 12 हजार करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है। इसके अतिरिक्त प्रदेश की कांग्रेस सरकार को 70 हजार करोड़ से अधिक का ऋण व 10 हजार करोड़ से अधिक की देनदारियां पूर्व भाजपा सरकार से विरासत में मिली है, ऐसे में केंद्र सरकार को दिल खोलकर प्रदेश की आर्थिक मदद करनी चाहिए।
प्रतिभा सिंह ने केंद्र सरकार से प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए भी विशेष पैकेज जारी करने की मांग उठाई और कहा कि इससे प्रदेश के आत्मनिर्भर बनने व बढ़ती बेरोजगारी दूर करने में मदद मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस बार के बजट में हिमाचल प्रदेश के लिये रेल लाइन के अतिरिक्त कोई बड़ी सौगात की घोषणा होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा / सुनीत निगम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।