1800 महिलाओं ने लिया कुल्लू कार्निवल में हिस्सा
कुल्लू, 30 अक्तूबर ( हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के अवसर पर पहली बार कांग्रेस ने व्यवस्था परिवर्तन करते हुए दशहरा कार्निवाल का आयोजन किया है । दशहरा उत्सव के पर्व में कुल्लू कार्निवाल का आयोजन कर दशहरा कमेटी ने खूब वाहवाही लूटी और देश-विदेश की संस्कृति ढालपुर मैदान में प्रदर्शित हुई।
इस कार्निवाल में कुल्लू के 100 के करीब महिला मंडलों और विदेशों से आए कलाकारों ने अपनी -अपनी परंपरा की झांकियां निकाली। इस कार्निवाल में 1800 महिलाओं ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा में भाग लिया जबकि पांच विदेशी दलों के कलाकारों ने भी भाग लिया। कुल्लवी गीतों पर नाचते गाते हुए महिलाएं लाल चंद प्रार्थी कलाकेंद्र पहुंची।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और हरी झंडी दिखाकर झांकियों को रवाना किया। इस अवसर पर सांसद प्रतिभा सिंह, सीपीएस सुंदर ठाकुर व मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड भी उपस्थित रहे। रथ मैदान से कार्निवाल की झांकियां शुरू हुई और कलाकेंद्र में समाप्त हुई। हजारों लोगों ने झांकियों का नजारा देखा और विभिन्न संस्कृति का लुत्फ उठाया।
हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल
/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।