श्रीराम मंदिर जाने के लिए किसी निमंत्रण की नहीं आवश्यकता: सुक्खू
कुल्लू, 2 जनवरी (हि.स.)। पर्यटन नगरी मनाली में मंगलवार से पांच दिवसीय राष्ट्रीय स्तर का विंटर कार्निवल शुरू हो गया है। आज सुबह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने माता हडिंबा मंदिर में पूजा अर्चना के बाद झांकियां को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने मनाली के विंटर कार्निवल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी शुभारंभ किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि भगवान श्री राम सबके हैं। अयोध्या में बने मंदिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा में जाने के लिए किसी प्रकार के निमंत्रण की आवश्यकता नहीं है। वहां बिना निमंत्रण के भी हम जाएंगे। उन्होंने कहा कि पहले टीवी में रामायण देखा करते थे। वे अयोध्या जाकर भगवान श्री राम के दर्शन करेंगे।
उन्होंने कहा कि वह शीघ्र ही दिल्ली जाएंगे तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ भू भू टनल को लेकर चर्चा करेंगे। वह उनसे मांग करेंगे की शीघ्र ही भू भू टनल को बनाया जाए। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार इस प्रोजेक्ट को पूरा नहीं करना चाहेगी तो प्रदेश सरकार अपने स्तर पर ही भू भू टनल का निर्माण कार्य शुरू करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा पेट्रोल डीजल की सप्लाई बंद होने के कारण काफी परेशानी बनी हुई है। उन्होंने चीफ सेक्टरी से बात की है और शीघ्र ही समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार संवेदनशील है। उन्होंने डीजीपी संजय कुंडू को लेकर कहा कि कुंडू को प्रधान सचिव आयुष के पद पर तैनाती की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल
/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।