(संशोधित) जुब्बल नाले में गिरी कार, दो दंपतियों की मौत
शिमला, 9 जनवरी (हि.स.)। जिले के जुब्बल में मंगलवार को नंदपुर संपर्क मार्ग पर चींग कैंची में एक कार करीब 300 मीटर गहरे नाले में गिर गई। हादसे में कार सवार दो दंपतियों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्जकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार हादसा मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे हुआ एक कार नंदपुर संपर्क मार्ग पर शलाड़ गांव की ओर जा रही थी। इस दौरान कार चींग कैंची में अचानक सड़क से नीचे नाले में जा गिरी। गाड़ी में कुल चार लोग सवार थे। चारों की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से चारों शवों को खाई से निकाला गया। शवों को निकालने में बचाव दलों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हादसे में मरने वालों की पहचान मनीष (42) पुत्र भागमल गांव नंदपुर, अंजना (38) पत्नी मनीष गांव नंदपुर, जगत राम (70) पुराना जुब्बल, विमला (60) पत्नी जगत राम निवासी गांव पुराना जुब्बल के रूप में हुई है। प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को फौरी राहत दी गई है।
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि चारो शव को पोस्टमार्टम के लिए जुब्बल अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल
/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।