नाहन में कारों की भीषण टक्कर में तीन घायल
नाहन, 20 अक्टूबर (हि.स.)। थाना सदर नाहन के अंतर्गत शनिवार दोपहर बोहलियों के समीप दो कारों के बीच हुई भीषण टक्कर का लाइव वीडियो सामने आया है। तस्वीरों में देख सकते कि दोनों कारों के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे के बाद दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। यह हादसा दुर्घटनाग्रस्त दोनों कारों में से हिमाचल नम्बर की कार में लगे कैमरे में कैद हो गया। हादसे के बाद सामने आए 28 सेकेंड के इस वीडियो में देख सकते है कि एक कार सड़क पर गलती में आ गई, जिसके बाद यह हादसा पेश आया।
बता दें कि इस हादसे में एक दंपति सहित 3 व्यक्ति घायल हुए है, जिनका मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। पुलिस अमजद अली निवासी नाहन की शिकायत पर केस दर्ज हादसे के कारणों की जांच रही है। पुलिस के अनुसार बोहलियों के समीप उत्तराखंड व हिमाचल नम्बर की दो कारों के बीच हुई टक्कर में दोनों ही वाहन काफी क्षतिग्रस्त हुए है। हादसे में हिमाचल नम्बर की गाड़ी में सवार दंपति शिवम शर्मा और ओजस्वी निवासी पांवटा साहिब और दूसरी गाड़ी के चालक कैलाश चन्द्र घायल हो गए। घायलों का उपचार मेडिकल कॉलेज नाहन में किया जा रहा है। सदर पुलिस थाना के एसएचओ बृज लाल मेहता ने बताया कि शिकायत पर पुलिस ने उत्तराखंड निवासी कैलाश चंद्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।