सराज के कांडा में गिरी नैनो, नए साल का जश्न मनाने जा रहे पांचों दोस्त हुए घायल, तीन की हालत गंभीर

WhatsApp Channel Join Now
सराज के कांडा में गिरी नैनो, नए साल का जश्न मनाने जा रहे पांचों दोस्त हुए घायल, तीन की हालत गंभीर


मंडी, 01 जनवरी (हि.स.)। नए साल की शुरूआत प्रदेश में जगह जगह सड़क दुर्घटनाओं के साथ हुई है। कुल्लू में नए साल का जश्न मना कर लौट रहे चार दोस्तों जिनमें तीन लड़कियां भी शामिल है के बाद गुरूवार दोपहर मंडी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र में भी एक नैनो कार दुर्घटना में पांच दोस्त घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार सराज विधानसभा क्षेत्र में कांडा के समीप नौणी मोड़ पर एक नैनो कार खाई में जा गिरी। पांच दोस्तों का दल नए साल का जश्न मनाने जा रहा था। हादसे में पांचों दोस्त घायल हो गए व तीन की हालत गंभीर है। हादसा गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे पेश आया। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार एचपी 33 ई 1463 नैनो कार कांडा के समीप नौणी मोड़ में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार सवार तीन पुरुष व दो महिला सवार घायल हो गए। हादसे में 19 वर्षीय चालक तरुण, 15 वर्षीय सिमरन, 17 साल की यशिका, 18 वर्षीय आर्यन राणा व 18 साल का हिमांशु घायल हो गए हैं। सभी दोस्त नेरचौक के आसपास के रहने वाले हैं।

नए साल का जश्न मनाने जा रहे थे पांचों

बताया जा रहा है कि ये सभी नए साल का जश्न मनाने के लिए सराज विधानसभा क्षेत्र के मनरेगा पार्क जा रहे थे। इस दौरान इनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। बगस्याड से रेफर किए घायल स्थानीय लोगों ने कार गिरते देख ली व दुर्घटना की सूचना 108 को दी गई। जिसके बाद एंबुलेंस से घायलों को नागरिक अस्पताल बगस्याड लाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद आगामी उपचार के लिए रेफर कर दिया गया है।

जंजैहली और गोहर से मंगवानी पड़ी एंबुलेंस घायलों को नागरिक अस्पताल बगस्याड ले जाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद तीन गंभीर घायलों को रेफर करने की बारी आई तो एक एम्बुलेंस होने के कारण करीब 27 किलोमीटर दूर से दूसरी 108 एंबुलेंस मंगवानी पड़ी। इसके अलावा एक अन्य एंबुलेंस 28 किलोमीटर दूर गोहर से मंगवानी पड़ी, जिसे पहुंचने में करीब एक घंटे का समय लग गया।

जिला पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज करके दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। सभी घायलों का उपचार चल रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

Share this story