प्रतिबंधित 195 कैप्सुल बरामद
Jun 11, 2025, 20:24 IST
WhatsApp Channel
Join Now

नाहन, 11 जून (हि.स.)। सिरमौर पुलिस का नशे के विरुद्ध अभियान जारी है और इसी कड़ी में पुलिस थाना माजरा की टीम ने रात्रि को एक गुप्त सुचना के आधार पर त्वरित कार्यवाई करते हुए विपिन चंद्र निवासी भारा पुर डाकघर धौलाकुआं तहसील पोंटा साहेब के कब्जे से 195 नशीले केप्सूल परवियन सपास बरामद करने में सफलता प्राप्त की। आरोपी के खिलाफ एन डी पी एस एक्ट में माजरा थाने में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर