मंडी जिला के करसोग में आयोजित बहरेपन कैंप में की गई रिकॉर्ड 163 लोगों की जांच

WhatsApp Channel Join Now
मंडी जिला के करसोग में आयोजित बहरेपन कैंप में की गई रिकॉर्ड 163 लोगों की जांच


मंडी, 09 जनवरी (हि.स.)। मंडी जिला के नागरिक चिकित्सालय करसोग में दो दिवसीय बहरेपन की जांच का शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। खंड चिकित्सा अधिकारी करसोग डॉ गोपाल चौहान ने बताया कि दो दिवसीय शिविर में 309 लोगों का पंजीकरण किया गया। कुल पंजीकृत लोगों में से 163 नागरिकों के कान की गहन जांच की गई जिनमें से 137 लोगों को कान में मशीन लगाने की सलाह दी गई है। डॉ गोपाल चौहान ने बताया कि इन लोगों की सूची तैयार कर ली गई है और यह सूची एक एनजीओ को सौंपी जाएगी। एनजीओ की तरफ से इन लोगों को सुनने की मशीनें मुफ्त में उपलब्ध करवाई जाएगी।

बीएमओ ने बताया कि शिविर के लिए आईजीएमसी शिमला से इससे संबंधित अत्याधुनिक मशीनों से लैस विशेष वाहन एवं विशेषज्ञों की टीम बुलाई गई थी। इस वाहन में अत्याधुनिक मशीनें उपलब्ध थी जिनकी सहायता से लोगों की सुनने की क्षमता की विस्तृत जांच की गई।

टीम के प्रभारी कुशाल शर्मा ने बताया कि इससे तीन वर्ष पूर्व भावा नगर कैंप में 63 लोगों की स्क्रीनिंग की गई थी, जबकि करसोग में आयोजित हुए कैंप में 163 लोगों की जांच की गई जो प्रदेश में अब तक का रिकॉर्ड है ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

Share this story