धर्म संघ भुतनाथ मंदिर मंडी द्वारा विक्रमी संवत 2083 का कैलेंडर किया जारी

WhatsApp Channel Join Now
धर्म संघ भुतनाथ मंदिर मंडी द्वारा विक्रमी संवत 2083 का कैलेंडर किया जारी


मंडी, 17 जनवरी (हि.स.)। धर्मसंघ भूतनाथ मंदिर की ओर से उपायुक्त महोदय मंडी अपूर्व देवगन के कर कमलों द्वारा इस कैलेंडर का अनावरण किया गया। संघ के अध्यक्ष भीमचंद सराेच ने बताया कि यह कैलेंडर हिन्दु पंचांग के अनुसार क विद्वान् पंडितों द्वारा तैयार किया गया है। हिन्दु संस्कृति के अनुरूप सभी धार्मिक कार्यो के निर्वहन मे मददगार होगा। उपायुक्त मण्डी ने इस पुनित कार्य के लिए संघ की कार्यकारिणी बधाई दी तथा धर्म संघ द्वारा किए गए कार्यो की प्रसंशा की ।

उन्होने धर्म संघ को भरपूर सहयोग देने का भी आश्वासन दिया । अध्यक्ष महोदय ने बताया कि मण्डी शहर की जनता के सहयोग से हिन्दु नव बर्ष शानदार ढंग से मनाया जाएगा तथा इसमे अधिक से अधिक लोगो की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी उन्होने यह भी वताया कि जो भी धर्म संघ से जुड़ना चाहते है या कैलेंडर प्राप्त करना चाहते है वह धर्म संघ कार्यालय भुतनाथ मन्दिर परिसर मे सम्पर्क कर सकते है ।

धर्म संघ श्री भूत नाथ मंदिर मंडी द्वारा पहली बार कैलेंडर प्रकाशित किया गया जिसे धर्म संघ के कानूनी सलाहकार अनिल सैन द्वारा अपने माता पिता कि यादगार में धर्म संघ को भेंट किया गया है।

इस कार्यक्रम मे हरीश वेद्य वरिष्ठ उप प्रधान, प्रकाश कश्यप उप प्रधान, ज्ञान चन्द सैनी महा सचिव, मुरारी लाल शर्मा, राजेन्द्र ठाकुर,रेवती शर्मा, गीतांजलि शर्मा, शमशेर सिंह मिन्हास, मान सिह,भगवान सिह ठाकुर , अनिल सैन, प्रदीप शर्मा, करतार राणा, ख़ेम राज गुप्ता, डॉ जीवा नंद ठाकुर, धर्मेंद्र राणा सहित कार्यकारिणी के बिभिन्न पदधिकारी उपस्थित थे ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

Share this story