बडसर से इंद्र दत्त लखनपाल चौथी बार बने विधायक
हमीरपुर, 04 जून (हि. स.)। बड़सर विधानसभा के उपचुनाव में पूर्व विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने एक बार फिर से विजय हासिल की है। इंद्रदत्त लखनपाल पहले तीन बार कांग्रेस पार्टी की तरफ से इस विधानसभा क्षेत्र का विधायक के रूप से प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इस बार वह भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में थे। उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष चंद्र ढड़वालिया के साथ था।
इस चुनाव में इंद्रदत्त लखनपाल को 33086 मत मिले वहीं कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष चंद्र ढड़वालिया को 30961 मत प्राप्त हुए और भाजपा प्रत्याशी इंद्रदत्त लखनपाल 2125 मतों से विजय घोषित हुए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/विशाल/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।