पांवटा बस स्टैंड बना अव्यवस्था और बदबू का केंद्र, यात्रियों और व्यापारियों में रोष

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 31 जुलाई (हि.स.)। पांवटा साहिब का मुख्य बस स्टैंड इन दिनों अव्यवस्था, गंदगी और दुर्गंध का केंद्र बनता जा रहा है। जल शक्ति विभाग की लापरवाही और सीवरेज व्यवस्था की बदहाली का खामियाजा यहां आने-जाने वाले यात्रियों और स्थानीय दुकानदारों को भुगतना पड़ रहा है।

बस अड्डे पर खुले में बहता सीवरेज का गंदा पानी न केवल परिसर को बदबूदार बना रहा है, बल्कि आने वाले यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से आने वाली दर्जनों बसों के यात्री इस गंदगी में उतरते ही पहले बदबू से “स्वागत” पाते हैं।

स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि यह समस्या काफी समय से बनी हुई है लेकिन संबंधित विभाग और बस अड्डा प्रबंधन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। एक दुकानदार ने नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा, हमने कई बार अड्डा इंचार्ज को शिकायत दी, लेकिन हर बार केवल आश्वासन ही मिला। न सफाई की व्यवस्था है, न सीवरेज का हल। इससे व्यापार भी प्रभावित हो रहा है।

जब इस विषय में बस अड्डा इंचार्ज प्रेम से बात की गई, तो उन्होंने माना कि उन्हें इस समस्या की जानकारी हाल ही में मिली है। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के चलते सीवरेज की समस्या और अधिक बढ़ गई है, लेकिन इस बारे में जल शक्ति विभाग को सूचित कर दिया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही समाधान निकाला जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story