बस की चपेट में आकर घायल हुई बुजुर्ग महिला

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 6 अक्टूबर (हि.स.)। जिला सिरमौर के हरिपुरधार में एक महिला को बस की तरफ दौड़ना महंगा पड़ गया।बस की चपेट में आने से महिला घायल हो गई, जिसे सीएचसी हरिपुरधार में प्राथमिक उपचार के बाद राजगढ़ ले जाया गया. इसके बाद सोलन और वहां से शिमला के आईजीएमसी रेफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक एचआरटीसी की एक बस लानी बोराड़ से शिमला की तरफ का रही थी। बस जब हरिपुरधार पहुंची तो जासवी गांव की 80 वर्षीय महिला दुर्गी देवी बस की तरफ दौड़ पड़ीं। इस बीच उसका पैर फिसला और वह बस की चपेट में आ गई। गनीमत ये रही कि चालक ने सूझबूझ दिखाकर तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए।इससे महिला टायर के नीचे आने से बच गई। हादसे में महिला के पैर में भारी चोट आई है।

मौके पर मौजूद लोग दुर्गी देवी को तुरंत सीएचसी हरिपुरधार ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे 108 एंबुलेंस से राजगढ़ रेफर किया गया। इसके बाद महिला को सोलन अस्पताल में उपचार दिया गया। यहां से महिला को शिमला रेफर किया गया है. महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story