नाहन में वन विकास निगम के डिवीजनल मैनेजर रिश्वत लेते गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 30 अगस्त (हि.स.)। जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने हिमाचल प्रदेश राज्य वन विकास निगम लिमिटेड के डिवीजनल मैनेजर अश्वनी कुमार वर्मा को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

बताया गया क वन विकास निगम लिमिटेड के डिवीजनल मैनेजर अश्वनी कुमार वर्मा के खिलाफ एक ठेकेदार ने उसके 67 लाख रुपये के बकाया बिलों को पास करने की एवज में दो फीसदी कमीशन की मांगने की शिकायत की गई थी। इस पर विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाकर शिकायतकर्ता से पचास हजार रुपये लेने के तुरंतबाद मैनेजर अश्वनी कुमार को रंगे हाथों दबोच लिया।उधर, स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की एसपी अंजुम आरा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपित को पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story