प्रदेश में वन माफिया का राज और कांग्रेस सरकार बनी मूकदर्शक : सनी शुक्ला

WhatsApp Channel Join Now
प्रदेश में वन माफिया का राज और कांग्रेस सरकार बनी मूकदर्शक : सनी शुक्ला


शिमला, 6 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सनी शुक्ला ने प्रदेश सरकार के ऊपर बन माफिया को संरक्षण देने पर हमला बोला है। सनी शुक्ला ने कहा कि प्रदेश में वन विभाग की लापरवाही जोरो पर है और प्रदेश सरकार माफिया को संरक्षण देकर मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने कहा कि कुल्लू के अंदर सैकड़ो पेड़ काटे गए और उसे वक्त प्रदेश सरकार सोई हुई थी और मामला बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी जी ने उठाया। साफ दिख रहा है कि 50 से अधिक पेड़ काटे गए हैं लेकिन प्रदेश सरकार सिर्फ 12 पेड़ कटे होने का मामला बनाकर रफा दफा करना चाह रही है।

उन्होंने कहा कि एक मामला ऊना में भी देखने को आया जिसके अंतर्गत ऊना आई डी पी के लोकल ठेकेदार सरेआम वहां के डीएफओ के ऊपर इल्जाम लगा रहे हैं कि टेंडर अपने लोगों को दिए जा रहे हैं और टेंडर आवंटन में पारदर्शिता नहीं बरती जा रही।

सनी शुक्ला ने शुक्रवार काे एक बयान में कहा कि जहां सरकार की आर्थिक व्यवस्था डगमगा गई हुई है वहीं सरकार के संरक्षण से वन माफिया और वन विभाग पेड़ों को काटकर और टेंडर अपने लोगों को आवंटन कर मोटी रकम कमा रहा है। सनी शुक्ला ने कहा कि वन माफिया के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा जीरो टॉलरेंस के साथ लड़ेगा और उन्होंने स्पष्ट किया कि आरटीआई के माध्यम से कुल्लू में हुए वन कटान के दस्तावेज लेकर युवा मोर्चा सड़कों पर उतरेगी और अगर जरूरत पड़ी तो विजिलेंस इंक्वारी के साथ-साथ माननीय उच्च न्यायालय का दरवाजा भी खटखटा आएगी।

शुक्ला ने स्पष्ट किया है की एक हफ्ते पहले ही युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आरटीआई से कुल्लू में हुए कटान के सारे मामले की जानकारी मांग ली है कि इस मामले की छानबीन में किन-किन जगहों पर किन-किन अधिकारियों की जिम्मेदारी लगाई गई है। अगर कार्रवाई में कहीं भी कमी पाई गई तो युवा मोर्चा ड्रोन के माध्यम से या कार्यकर्ता खुद वन में जाकर जांच करेंगे और अगर कहीं भी कमी पाई गई तो तुरंत एक महीने के अंदर कार्यकर्ता विजिलेंस की जांच करवाएंगे और माननीय उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।

युवा मोर्चा प्रदेश सरकार को स्पष्ट कर देना चाहता है की प्रदेश सरकार यह न सोचे की प्रदेश की जनता इन मामलों को भूल जाएगी और प्रदेश सरकार ऐसे मामलों को चुपचाप दबा देगी। माफिया के खिलाफ युवा मोर्चा जीरो टॉलरेंस के साथ लड़ेगी चाहे वह वन माफिया हो चाहे वह भू माफिया जहां कहीं भी नियमों की अभेलना कर करके लोगों को फायदा पहुंचाया गया हो या हरे पेड़ों का कटान किया गया हो ऐसे में युवा मोर्चा सड़कों से लेकर न्यायालय तक लड़ेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story