बघाट अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के संकट को लेकर भाजपा ने सरकार से की तत्काल कार्रवाई की मांग

WhatsApp Channel Join Now

सोलन, 4 दिसंबर (हि.स.)। बघाट अर्बन कोऑपरेटिव बैंक पिछले दो महीनों से गंभीर वित्तीय संकट का सामना कर रहा है, जिसके कारण लगभग 77 हजार खाताधारकों और 11 हजार शेयरधारकों की मेहनत की कमाई अधर में अटक गई है। भाजपा ने कहा है कि इन खाताधारकों में से अधिकांश सोलन विधानसभा क्षेत्र से संबंधित हैं और करीब ₹450 करोड़ रुपये इस संकट में फंसे हुए हैं। यह स्थिति बेहद चिंताजनक है और प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है।

भाजपा सोलन शहरी मंडल के अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ने गुरूवार काे कहा कि इस गंभीर मुद्दे पर सोलन विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं मंत्री धनीराम शांडिल पूरी तरह मौन हैं, जिससे खाताधारकों के बीच असमंजस और निराशा का माहौल बना हुआ है। वहीं, मुख्यमंत्री और सहकारिता मंत्री के एक-दूसरे से विपरीत बयानों ने इस स्थिति को और भी जटिल बना दिया है, जिससे खाताधारकों में चिंता और भ्रम की स्थिति बनी हुई है।

उन्हाेंने कहा कि इस मामले में प्रदेश सरकार की उदासीनता साफ तौर पर दिख रही है, जो हजारों परिवारों के आर्थिक भविष्य को संकट में डाल रही है। भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) सोलन शहरी मंडल ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि वह तुरंत हस्तक्षेप कर बैंक के संकट का समाधान निकाले और प्रभावित खाताधारकों को राहत देने के लिए ठोस बेल-आउट पैकेज की घोषणा करे।

शैलेंद्र गुप्ता ने कहा कि यदि सरकार ने शीघ्र कोई निर्णायक कदम नहीं उठाया तो पार्टी आगामी 15-20 दिनों में प्रदेश सरकार के निष्क्रिय और संवेदनहीन रवैये के खिलाफ एक बड़ा जनआंदोलन और धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी।

इसके साथ ही, भाजपा ने यह भी मांग की है कि बैंक की आर्थिक स्थिति को बिगाड़ने में जिन-जिन व्यक्तियों की भूमिका रही है, उनके खिलाफ निष्पक्ष जांच कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। भाजपा के इस रवैये से साफ है कि वह इस संकट के समाधान को लेकर गंभीर हैं और प्रदेश सरकार से तुरंत कदम उठाने की अपेक्षा कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा

Share this story