भाजपा माल राेड पर लगाएगी तीन दिवसीय प्रदर्शनी
शिमला, 25 सितंबर (हि.स.)। भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भाजपा द्वारा 26, 27 एवं 28 सितम्बर को केन्द्र की मोदी सरकार की सचित्र प्रदर्शनी शिमला के मॉल रोड़ स्थित रोटरी क्लब के टैरेस पर लगाई जा रही है जिसका उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ० राजीव बिन्दल एवं प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन द्वारा किया जाएगा। इस प्रदर्शनी कार्यक्रम की देखरेख प्रदेश उपाध्यक्षा एवं सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की शिमला संसदीय क्षेत्र की प्रभारी रश्मिधर सूद करेंगी।
26 सितम्बर को भाजपा शिमला मण्डल के कार्यकर्ता प्रदर्शनी स्थल पर उपस्थित रहेंगे और आमजन को इस प्रदर्शनी के माध्यम से मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बतायेंगे। इसी प्रकार 27 सितम्बर को कसुम्पटी मण्डल व 28 सितम्बर को शिमला ग्रामीण मण्डल के कार्यकर्ता प्रदर्शनी स्थल पर मौजूद रहेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।