कांग्रेस सरकार के 16 महीने के कार्यकाल को देखकर बयान दें संजय अवस्थी: भाजपा
शिमला, 30 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा संसदीय क्षेत्र प्रभारी और पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन माह से चल रही राजनीतिक अस्थिरता का जिम्मेवार कौन हैं? इसका जवाब जनता को मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू और सुपर सीएम संजय अवस्थी दें।
उन्होंने सीपीएस व प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस की हालत यह है कि दूसरों पर आरोप लगाकर ही अपनी राजनीति चमकाने का कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री सुक्खू तो बोल ही रहे हैं पर उनकी मित्र मंडली जिनके गिरेबान में लाखों गलतियां वह भी बोल रहें हैं उनपर यह कहावत सटीक बैठती हैं ’छाज़ तो बोले सो बोले पर छलनी भी बोले जिसमें 100-100 छेद’। उन्होंने कहा कि आप गैर कानूनी तौर पर चीफ पार्लियामेंट्री सेक्रेटरी बने हुए हैं और उसकी इजाजत कानून भी नहीं देता हैं।
सुखराम ने मंगलवार को शिमला में कहा कि 16 माह में 25 हजार करोड़ से ऊपर का कर्जा प्रदेश पर ड़ालकर मुख्यमंत्री ने अपनी कार्यशैली को सही सिद्ध करने के लिए जो केबिनेट रैंक की फौज़ खड़ी की है उसका और उन लोगों का हिमाचल के विकास के लिए क्या योगदान हैं, इस पर भी थोड़ा ज्ञान जनता को देने का प्रयास करें।
उन्होंने कहा कि आपके मंत्री विक्रमादित्य ने क्यों इस्तीफा दिया, क्यों छह विधायकों ने कांग्रेस का दामन छोड़ा, क्यों प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने अपने ही दल के खिलाफ मोर्चा खोला, क्यों सांसद होते हुए चुनाव लड़ने से इंकार किया यह ऐसे दक्ष प्रश्न हैं जिन्होंने कांग्रेस की आंतरिक मतभेदों को जनता के सामने ला खड़ा किया हैं।
सुखराम ने कहा कि कांग्रेस के अंदर जो अर्तद्वंद की स्थिति पैदा हुई हैं उसका भुगतान प्रदेश की जनता को करना पड़ रहा है, पिछले 16 महीनों में जनता का एक भी कार्य इस सरकार में नहीं हुआ, एक भी रोजगार युवाओं को नहीं मिला। यहां तक की कोविड काल में सेवा कार्य करने वाले 10 हजार लोगों की नौकरी छिन ली। कांग्रेस कोविड काल की बात करती है परन्तु हमारा प्रश्न है कि उन्होंने इस विकट स्थिति में प्रदेश के लिए क्या किया? जबकि भारतीय जनता पार्टी सेवा कार्य में डटी रही और कांग्रेस के नेतागण कम्बल ओड़कर सोते रहें।
हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।