नवीन शर्मा ने हमीरपुर के विधायक पर साधा निशाना

नवीन शर्मा ने हमीरपुर के विधायक पर साधा निशाना
WhatsApp Channel Join Now
नवीन शर्मा ने हमीरपुर के विधायक पर साधा निशाना


शिमला, 27 नवंबर (हि.स.)। भाजपा कार्यसमिति सदस्य नवीन शर्मा व भाजपा मंडल हमीरपुर के अध्यक्ष आदर्शकान्त शर्मा ने एक संयुक्त बयान में सोमवार को कहा कि सदर हमीरपुर के निर्दलीय विधायक अपनी हैसियत में रह कर बयान बाजी करें और अपना जनरल नॉलेज बढ़ाएं। अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर ही नहीं पूरे प्रदेश में इतने विकास के कार्य किये की किताब छप जाएगी ।

उन्होंने कहा कि सदर के विधायक ने मुख्यमंत्री की चापलूसी करने के लिए जो बयान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के ऊपर दिया है, वह अत्यंत निंदनीय है। इसकी भारतीय जनता पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है ।

नवीन शर्मा और आदर्शकान्त ने कहा कि आप जब स्कूल में पढ़ते थे तबसे अनुराग ठाकुर सांसद हैं और जनता को बहला फुसला कर और ठग कर बने विधायक को क्या पता कि अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर ही नहीं पूरे प्रदेश के लिए क्या किया है ।

उन्होंने विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि सदर विधायक के क्रशर भी कांग्रेस सरकार ने बन्द कर दिए हैं। इसलिए मुख्यमंत्री की चाटुकारिता करने के लिए उन्होंने यह बयान हमीरपुर में आयोजित कांग्रेस सरकार के कार्यक्रम में दिए ।

आदर्शकान्त व नवीन शर्मा ने सदर विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो अपनी एक साल की उपलब्धि बताएं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जब से आशीष विधायक बने हैं तबसे हमीरपुर में अवैध खनन ज़ोरों पर है।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील/उज्जवल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story