हिमाचल की सुरक्षा और सुशासन के लिए 2025 काला साल, संवेदनहीन रही सरकार : भाजपा
शिमला, 31 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने वर्ष 2025 को हिमाचल प्रदेश के लिए सुरक्षा, सुशासन और संवेदनशीलता के लिहाज से बेहद चिंताजनक बताते हुए कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पूरा साल प्रदेश में बढ़ते अपराध, माफिया राज, नशे के फैलाव और आपदाओं के दौरान सरकार की नाकामी का प्रतीक बनकर सामने आया।
डॉ. बिंदल ने बुधवार को कहा कि वर्ष 2025 में हिमाचल में नशा और चिट्टे का प्रचलन खतरनाक स्तर तक पहुंच गया। इसका सबसे ज्यादा असर युवाओं पर पड़ा और उनका भविष्य अंधकार में चला गया। उन्होंने आरोप लगाया कि नशा माफिया खुलेआम सक्रिय रहा, लेकिन कांग्रेस सरकार उसे रोकने में पूरी तरह विफल साबित हुई। इसके साथ ही रेत माफिया, खनन माफिया, वन माफिया और कबाड़ माफिया ने पूरे प्रदेश में अपने-अपने नेटवर्क खड़े कर लिए।
उन्होंने कहा कि खैर के अवैध कटान और जंगलों की अंधाधुंध कटाई से प्रदेश के पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचा, लेकिन सरकार ने इस पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की। हालात इतने खराब हो गए कि प्रदेश में गैंगवार जैसी घटनाएं सामने आने लगीं। रेत, वन और कबाड़ माफिया के बीच टकराव से आम लोगों में डर और असुरक्षा का माहौल बना रहा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि साल 2025 में हत्याओं, गंभीर सड़क दुर्घटनाओं और गोलाबारी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हुई, जिससे कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हुए। कुछ घटनाएं ऐसी रहीं, जिन्होंने हिमाचल की शांत छवि को गहरी ठेस पहुंचाई।
डॉ. बिंदल ने हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड के मुख्य अभियंता नेगी की असमय और संदिग्ध मृत्यु का जिक्र करते हुए कहा कि यह घटना पूरे प्रदेश को झकझोर देने वाली थी। उन्होंने कहा कि एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी का अचानक लापता होना, बाद में उनकी मृत्यु और पूरे मामले को दबाने की कोशिशें कांग्रेस सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े करती हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष 2025 में प्रदेश को भीषण प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ा। मंडी जिले से शुरू हुई भारी बारिश का असर कुल्लू, बिलासपुर, सिरमौर और चंबा तक देखा गया। हजारों लोग प्रभावित हुए, सैकड़ों परिवार बेघर हो गए और कई इलाकों में भारी तबाही हुई। इस आपदा ने प्रदेश के लोगों को गहरे दर्द दिए।
डॉ. बिंदल ने आरोप लगाया कि आपदा के समय कांग्रेस सरकार का रवैया बेहद असंवेदनशील और गैर-जिम्मेदाराना रहा। न तो समय पर राहत पहुंचाई गई और न ही पुनर्वास के लिए कोई ठोस योजना बनाई गई। पीड़ितों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया गया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल की जनता वर्ष 2025 को कांग्रेस सरकार की विफलताओं, असुरक्षा, अराजकता और संवेदनहीनता के साल के रूप में याद रखेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि जनता सब देख रही है और आने वाले समय में कांग्रेस सरकार को इसकी राजनीतिक कीमत चुकानी पड़ेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

