पंचायतों को नहीं मिला 170 करोड़, भाजपा ने प्रदेश सरकार पर लापरवाही के लगाए आरोप

WhatsApp Channel Join Now
पंचायतों को नहीं मिला 170 करोड़, भाजपा ने प्रदेश सरकार पर लापरवाही के लगाए आरोप


पंचायतों को नहीं मिला 170 करोड़, भाजपा ने प्रदेश सरकार पर लापरवाही के लगाए आरोप


शिमला, 10 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रदेश की सभी 3577 पंचायतों के विकास कार्य जानबूझकर ठप कर दिए गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि 15वें वित्त आयोग के तहत केंद्र सरकार से आई पहली किस्त के 170 करोड़ रुपये अब तक पंचायतों तक नहीं पहुंचाए गए। भारद्वाज ने कहा कि यह केवल प्रशासनिक नाकामी नहीं, बल्कि सरकार की सीधी लापरवाही और वित्तीय अव्यवस्था का बड़ा उदाहरण है।

भाजपा प्रवक्ता ने बुधवार को एक बयान में कहा कि केंद्र सरकार ने सितंबर व अक्टूबर 2025 में यह राशि जारी कर दी थी, जिसका उपयोग गांवों में स्वच्छता, पेयजल, सड़क मरम्मत, रिटेनिंग वॉल, पंचायत भवनों में सुधार, सार्वजनिक स्थानों के विकास और महिला व युवक मंडलों से जुड़े कार्यों पर होना था। लेकिन पंचायतों के खातों में पैसा न पहुंचने के कारण ये सभी विकास कार्य पूरी तरह रुक गए हैं। भारद्वाज ने पूछा कि जब पहली किस्त ही जारी नहीं हुई तो उपयोगिता प्रमाण पत्र, प्रगति रिपोर्ट और दूसरी किस्त की प्रक्रिया कैसे पूरी होगी? उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने ग्रामीण विकास व्यवस्था को पंगु कर दिया है।

उन्होंने कहा कि 15वें वित्त आयोग की यह राशि 100 प्रतिशत केंद्र सरकार देती है और इसमें राज्य सरकार का कोई हिस्सा नहीं होता। इस राशि का वितरण 70 प्रतिशत ग्राम पंचायतों, 15 प्रतिशत पंचायत समितियों और 15 प्रतिशत जिला परिषदों को किया जाता है। यह फंड दो हिस्सों में होता है— टाइड फंड, जो स्वच्छता और पेयजल के लिए होता है, और अनटाइडेड फंड, जिसका उपयोग पंचायतें अपनी स्थानीय जरूरतों के हिसाब से करती हैं। लेकिन भाजपा प्रवक्ता का आरोप है कि सुक्खू सरकार की लापरवाही के कारण न तो टाइड फंड जारी हुआ और न ही अनटाइडेड फंड।

संदीपनी भारद्वाज ने पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह के उस बयान पर भी कड़ी आपत्ति जताई जिसमें उन्होंने कहा था कि “रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।” भारद्वाज ने इसे बेहद गैर-जिम्मेदाराना करार देते हुए सवाल उठाया कि इतनी बड़ी 170 करोड़ की राशि आखिर किसकी जिम्मेदारी में अटकी है, यह पैसा किस खाते में पड़ा है और पंचायतों में रुके विकास कार्यों की भरपाई कब होगी?

भाजपा प्रवक्ता ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द ही पंचायतों को यह राशि जारी नहीं की तो भाजपा सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

Share this story