भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देती है कांग्रेस, राहुल के करीबी हैं सांसद धीरज साहू : राजीव बिंदल

WhatsApp Channel Join Now
भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देती है कांग्रेस, राहुल के करीबी हैं सांसद धीरज साहू : राजीव बिंदल






शिमला, 09 दिसम्बर (हि.स.)। झारखंड में कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से करोड़ों रूपये की नकदी बरामद होने पर हिमाचल की भाजपा इकाई कांग्रेस पार्टी पर हमलावर हो गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस भ्रष्टाचारियों को सरंक्षण देकर उन्हें समाज में विशिष्ट पहचान देने का काम कर रही है।

राजीव बिंदल ने शनिवार को शिमला में पत्रकार वार्ता में कहा कि झारखंड से कांग्रेस सांसद धीरज साहू का परिवार कांग्रेस पार्टी से चालीस वर्षों से जुड़ा हैं। धीरज साहू से सम्बंधित व्यापारिक समूह के ठिकानों पर आयकर विभाग के छापे में 210 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद हुआ है। चौंकाने वाली बात यह है कि बरामद कैश की पिछले चार दिनों से गिनती चल रही है और जब्त कैश की रकम और बढ़ सकती है।

उन्होंने तंज कसा कि कांग्रेस, करप्शन और कैश एक दूसरे के पर्यायवाची बन गए हैं। धीरज साहू राहुल गाँधी के काफी करीबी हैं। 210 करोड़ से अधिक कैश मिलने के बावजूद कांग्रेस के शीर्ष नेता सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी और मल्लिकार्जुन खरगे इस पर चुप्पी साधे हुए हैं।

बिंदल ने कहा कि करोड़ों के कैश बरामदगी मामले में प्रथम दृष्टया जो सबूत हैं, वे ऑफ-द-बुक बिक्री, धोखाधड़ी वाली खरीदारी और काल्पनिक खर्चों की ओर इशारा करते हैं। अभी इसकी विस्तार से जांच होगी। रांची में धीरज साहू के व्यापारिक समूह से संबंधित 08 बैंक लॉकर मिले हैं जिन को फ्रीज कर दिया गया है। डिजिटल उपकरणों की इमेजिंग का काम चल रहा है। जांच अभी जारी है। डिजिटल उपकरणों और दस्तावेजों से एकत्र किए गए सबूतों की आगे की जांच की जा रही है और सत्यापन किया जा रहा है। इस प्रक्रिया से संपत्तियों और बेहिसाब लेनदेन के सबूत सामने आने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि देश कैसलेश की और बढ़ रहा है, ऐसे में ये पैसा कहां से आया ये प्रश्न खड़ा हुआ है ये जनता जनता के साथ धोखा है। उन्होंने कहा कि धीरज साहू तीसरी बार सांसद बने हैं और कांग्रेस के सर्वोच्च परिवार से इनका संबंध है।

बिंदल ने कहा कि इस मुद्दे पर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व की खामोशी हतप्रभ कर रही है।सवाल खड़ा हो रहा है कि इतने बड़े अमाउंट के पीछे कौन हैं? उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचारियों को सरक्षण दे रही हैं जो की चिंता का विषय हैं।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है जिसके तहत ये कार्रवाई हुई है।

उन्होंने कहा कि एक तरफ घमंडिया गठबंधन है जहां भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी, लूट-खसोट और दलाली की गारंटी है और दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी है जो भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।

राजीव बिंदल ने राज्य सरकार के एक साल के कार्यकाल को नाकाम करार दिया और कहा कि सरकार का इस मौके पर जश्न मनाना सही नहीं है। जश्न तब होता है जब जनता के लिए कुछ किया जाता है। सरकार ने जनता के लिए कुछ किया नहीं, पंद्रह सौ संस्थान बंद कर दिए, नौकरियों से लोगों को महरूम कर दिया गया, गारंटियां पूरी हुई नही। आपदा ने कई परिवारों को तबाह कर दिया। ऐसे में राज्य सरकार आपदा का जश्न मना रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story