सुक्खू सरकार में कानून व्यवस्था की हालत खस्ता: राजीव बिंदल

सुक्खू सरकार में कानून व्यवस्था की हालत खस्ता: राजीव बिंदल
WhatsApp Channel Join Now
सुक्खू सरकार में कानून व्यवस्था की हालत खस्ता: राजीव बिंदल


शिमला, 13 जून (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल भाजपा ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सत्ताधारी कांग्रेस सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने गुरुवार को यहां कहा है कि मुख्यमंत्री सुक्खू खुद होम मिनिस्टर हैं, मगर उनके राज में कानून व्यवस्था की हालत खस्ता हो चुकी है। एक तरफ सिरमौर में पुलिस अधिकारी बेवश दिखाई दे रहे हैं और दूसरी तरफ चंबा में पुलिस अफसरों की हत्या कर शव थाने के बाहर रख दी जाती है। सिरमौर में तो हद ही हो गई जिस पुलिस वाले पर दबाव बनाया जा रहा था, वह लापता हाे गया है।

उन्होंने कहा कि किहार थाना से महज 80 मीटर की दूरी पर आईबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) के एएसआई की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक के सिर पर डंडे से प्रहार किया था। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण एएसआई सड़क पर बेसुध होकर गिर गया। घटना का पता बुधवार सुबह लगा, जब स्थानीय लोग वहां पहुंचे। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस घटना से एसा लगता है की हिमाचल प्रदेश भगवान भरोसे चल रहा है। उन्होंने कहा कि सिरमौर पुलिस के एक हेड कांस्टेबल का वीडियो सामने आया है। जिसके बाद तहलका मचा हुआ है। वीडियो में हेड कांस्टेबल एक मामले में पीड़ितों व अपने अधिकारियों पर आरोप लगा रहा है और मानसिक तनाव होने की बात करते नजर आ रहा है। छह मिनट 60 सेकंड के वीडियो में पुलिस थाना कालाअंब में तैनात हेड कांस्टेबल जसबीर निवासी पांवटा साहिब ने कहा कि पुलिस विभाग में सेवाएं देते हुए उन्हें करीब 16-17 वर्ष हो गए हैं और कालाअंब में सेवाएं देते हुए भी करीब डेढ़ वर्ष का समय हो गया है।

इस वीडियो में चार दिन पहले हुई एक एफआईआर का जिक्र करते हुए जसबीर ने कहता है कि इसमें जो धाराएं लगाई गई थीं, वह जमानतीय अपराध हैं, लेकिन मामले के पीड़ित लोगों ने उस पर धारा 307 के तहत मामला दर्ज करने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है। ऐसा न करने पर उसे सस्पेंड करवाने की धमकियां दी जा रही हैं। इतना ही नहीं पुलिस के आलाधिकारियों द्वारा भी फाइल लेकर उसे बुलाया गया और दबाव बनाया गया। वीडियो में हेड कांस्टेबल ने बताया कि मारपीट के मामले में वह 307 कैसे लगाएंगे। आज यह पुलिस जवान लापता है, इस पुलिस जवान की जान पर बड़ा खतरा है।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story