मित्रों की सरकार में उलझी कांग्रेस, जनता के मुद्दे पीछे छूटे : सुधीर शर्मा

WhatsApp Channel Join Now
मित्रों की सरकार में उलझी कांग्रेस, जनता के मुद्दे पीछे छूटे : सुधीर शर्मा


शिमला, 21 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक सुधीर शर्मा ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश में इस समय जनता की नहीं, बल्कि मित्रों की सरकार चल रही है। उन्होंने कहा कि एक ओर प्रदेश बेरोजगारी, आर्थिक संकट, कर्मचारियों-पेंशनरों की समस्याओं और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली से जूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस सरकार क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करवाने में व्यस्त है।

रविवार को शिमला से जारी बयान में सुधीर शर्मा ने कहा कि हाल ही में आयुष विभाग हिमाचल प्रदेश की ओर से जारी एक पत्र ने सरकार की प्राथमिकताओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आयुष जैसे संवेदनशील और जनस्वास्थ्य से जुड़े विभाग का दुरुपयोग कर कांग्रेस सरकार अपने मित्रों और चहेतों के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट करवा रही है। शर्मा ने कहा कि आयुष विभाग का उद्देश्य पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों को बढ़ावा देना, जनस्वास्थ्य सुधारना और शोध को प्रोत्साहित करना है, न कि सरकारी संसाधनों और विभागीय तंत्र का इस्तेमाल कर खेल आयोजन करवाना।

भाजपा विधायक ने कहा कि कांग्रेस सरकार का रवैया ऐसा हो गया है मानो क्रिकेट टूर्नामेंट हो जाए तो बाकी सभी समस्याएं अपने आप खत्म हो जाएंगी। उन्होंने आरोप लगाया कि जनता के काम और असली मुद्दे पूरी तरह नजरअंदाज कर दिए गए हैं। सुधीर शर्मा ने कहा कि यह सरकार संवेदनहीन हो चुकी है और उसे आम लोगों की परेशानियों से कोई सरोकार नहीं रह गया है।

सुधीर शर्मा ने यह भी कहा कि प्रदेश में आयुष विभाग से जुड़े चिकित्सकों, फार्मासिस्टों और कर्मचारियों की अपनी गंभीर समस्याएं हैं। अस्पतालों में संसाधनों की कमी है, स्टाफ की भारी कमी बनी हुई है, कर्मचारियों के बकाया भुगतान लंबित हैं और बुनियादी ढांचा जर्जर हालत में है। इसके बावजूद कांग्रेस सरकार इन समस्याओं को हल करने के बजाय सरकारी लेटरहेड और विभागीय मशीनरी का इस्तेमाल निजी प्रचार और मित्र-परस्ती के लिए कर रही है।

उन्होंने सवाल उठाया कि क्या आयुष विभाग अब एक सरकारी विभाग है या कांग्रेस सरकार के मित्रों के लिए इवेंट मैनेजमेंट एजेंसी बन गया है। शर्मा ने कहा कि सरकारी पत्र में खुले तौर पर स्पॉन्सरशिप, बैंक खाते और योगदान की अपील यह दिखाती है कि किस तरह सरकारी पद और विभाग का प्रयोग निजी हितों के लिए किया जा रहा है।

भाजपा नेता ने कहा कि पार्टी इस पूरे मामले को गंभीरता से लेगी। उन्होंने कहा कि आयुष मंत्रालय के दुरुपयोग, सरकारी पदों के निजी इस्तेमाल और मित्रों को लाभ पहुंचाने की नीति पर कांग्रेस सरकार से जवाबदेही तय की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

Share this story