हिमाचल प्रदेश में हो रहा बिहार की पूर्व लालू और राबड़ी सरकार का आभास : भाजपा

हिमाचल प्रदेश में हो रहा बिहार की पूर्व लालू और राबड़ी सरकार का आभास : भाजपा
WhatsApp Channel Join Now
हिमाचल प्रदेश में हो रहा बिहार की पूर्व लालू और राबड़ी सरकार का आभास : भाजपा


शिमला, 29 जून (हि.स.)। विपक्षी दल भाजपा ने हिमाचल प्रदेश में सताधारी कांग्रेस सरकार की तुलना बिहार की पूर्व लालू व राबड़ी की सरकार से की है। भाजपा का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में लालू और राबड़ी की सरकार का आभास हो रहा है। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज ने शनिवार को एक बयान में कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि हिमाचल प्रदेश की सरकार एक ही परिवार के हाथ में खेल रही है और मित्र इस परिवार के माध्यम से भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे है।

उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा क्रशर पॉलिसी पर बदलाव पर सवाल खड़ा करते हुए आरोप लगाया कि इस बदलाव से कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला है और मुख्यमंत्री ने अपने ही एक रिश्तेदार को इस बदलाव के माध्यम से बड़ा फायदा पहुंचाया है। उन्होंने कहा की हिमाचल प्रदेश में कभी इस सरकार के खिलाफ पत्र बम निकलता है, तो कभी खाद्य आपूर्ति विभाग में भ्रष्टाचार के आरोप सामने आते हैं और इस प्रकरण की जांच के बाद मामले को दबाने के लिए 72 लाख की पेनल्टी लगाई जाती है।

संदीपनी ने सरकार के मित्रों से पूछा कि किन परिस्थितियों में 25 रुपए प्रति फुट बिकने वाला रेता 90 रुपए फुट तथा बजरी तीन गुना महंगी हो थी, सरकार बनने के तुरंत बाद प्रदेश में ऐसा होने लगा था। क्या यह घोटाला नहीं था? अभी भाई ऐसा हो रहा है, संदीपन ने सभी उस समय की कमेटियों में मुख्यमंत्री के करीबी लोगों के शामिल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री स्पष्ट करें कि सरकार के अंदर मंत्री, सीपीएस और विधायकों से जुड़े हुए रिश्तेदारों के कुल कितने क्रशर हैं। जिस समय सब क्रशर बंद थे, उस समय सत्ताधारी लोगों के क्रशर बंद क्यों नहीं हुए थे।

उन्होंने कहा कि झूठ, फरेब, धोखा इस सरकार के तीन यार है, यह है मित्रों की सुक्खू सरकार। जब से कांग्रेस की सरकार हिमाचल प्रदेश में आई है झूठ बोलने का प्रचलन बढ़ गया है, अनेकों और अनगिनत ऐसे उदाहरण है जब लगातार मुख्यमंत्री और उनके मित्र झूठ बोलकर जनता को ठगने का प्रयास करते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story