मनरेगा का वेतन समय पर न देने के लिए कांग्रेस सरकार जिम्मेदार: भाजपा प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज

WhatsApp Channel Join Now
मनरेगा का वेतन समय पर न देने के लिए कांग्रेस सरकार जिम्मेदार: भाजपा प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज


शिमला, 29 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज ने प्रदेश में मनरेगा मजदूरों को समय पर वेतन न मिलने के लिए कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने मंगलवार काे एक बयान में कहा कि कांग्रेस एक बार फिर झूठा नैरेटिव बनाकर अपनी विफलताओं का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ने की कोशिश कर रही है, जबकि सच्चाई यह है कि मनरेगा की बकाया राशि केंद्र ने इसलिए रोकी है क्योंकि प्रदेश सरकार ने अपनी हिस्सेदारी की देनदारी पूरी नहीं की है।

संदीपनी ने स्पष्ट किया कि हिमाचल प्रदेश को केंद्र के पास मनरेगा के तहत 123.24 करोड़ रुपये चुकाने हैं, जिनमें वेतन मद के 95.41 करोड़, सामग्री के 25.22 करोड़ और प्रशासनिक खर्च के 2.60 करोड़ रुपये शामिल हैं। जब तक प्रदेश सरकार यह राशि केंद्र को नहीं देती, तब तक मनरेगा की अगली किस्त जारी नहीं हो सकती।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार राज्य की जनता को गुमराह कर रही है और यह प्रथा बना चुकी है कि अपनी हर विफलता का दोष केंद्र पर डाल दिया जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, आयुष्मान भारत, पोषण शक्ति, समग्र शिक्षा और किसान उन्नत योजना जैसी केंद्र प्रायोजित योजनाओं की 10% हिस्सेदारी भी समय पर नहीं दे रही, जिससे प्रदेश को इन योजनाओं का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा।

संदीपनी ने सवाल उठाया कि अगर केंद्र सरकार ने 11 दिसंबर 2024, 7 जनवरी, 27 फरवरी और 25 मार्च 2025 को प्रदेश को मनरेगा के तहत 25-25 करोड़ की राशि जारी की, तो वह राशि कहां गई? क्या वित्त वर्ष 2024-25 में 414 करोड़ रुपये मनरेगा के अंतर्गत हिमाचल को नहीं मिले?

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को केंद्र की ओर से विशेष रियायत मिली है, जहां मनरेगा के तहत 90% खर्च केंद्र उठाता है जबकि प्रदेश सरकार को केवल 10% वहन करना होता है, यह सुविधा भाजपा सरकार की देन है, कांग्रेस होती तो यह अनुपात 75-25 ही रहता।

भाजपा प्रवक्ता ने प्रदेश सरकार से मांग की कि वह जनता को सच्चाई बताए और अपनी जिम्मेदारियों से भागना बंद करे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

Share this story