प्रदेश सरकार ने पिछली आपदा से नहीं लिया सबक, प्रभावितों को नहीं मिली मदद : भाजपा

WhatsApp Channel Join Now
प्रदेश सरकार ने पिछली आपदा से नहीं लिया सबक, प्रभावितों को नहीं मिली मदद : भाजपा


शिमला, 6 अगस्त (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में आसमान से बरसी आफत से जान माल का भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में भाजपा ने एक तरफ सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने की बात कही है तो दूसरी तरफ सरकार पर गंभीर आराेप लगाए हैं। भाजपा ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछली बरसात के नुकसान से न कोई सबक लिया और न सभी प्रभावितों तक राहत पहुंचाई है। आपदा में भाजपा प्रभावित लोगों के साथ खड़ी हैं।

बिलासपुर के श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक और भाजपा मीडिया विभाग के प्रभारी रणधीर शर्मा ने मंगलवार को शिमला में पत्रकार वार्ता में कहा कि हिमाचल प्रदेश में बरसात से भारी नुकसान हुआ है। आपदा के समय भाजपा प्रभावित लोगों के साथ खड़ी हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर प्रभावितों के बीच पहुंचकर राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं। भाजपा आपदा पर राजनीति नहीं करती। सरकार बिना कोई बहाना बनाए ईमानदारी से आपदा से निपटने का मार्ग प्रशस्त करें।

रणधीर शर्मा ने कहा कि पिछले साल भी आपदा से काफ़ी नुकसान हुआ, लेकिन सरकार प्रभावितों तक राहत नहीं पहुंचा पाई थी। ये सरकार की विफलता है। सरकार ने पिछली आपदा से सबक नहीं लिया। बीते वर्ष आपदा के बाद विधानसभा सत्र में हुई चर्चा के बाद सर्वदलीय बैठक कर विशेषज्ञों के साथ बैठक कर सलाह लेने की दृष्टि से कोई प्रयास नहीं किया। राज्य सरकार ने संभावित आपदा से निपटने की कोई तैयारी नहीं की। अब आपदा प्रभावितों को राहत देने के साथ नुकसान की भरपाई में सरकार देरी न करें। केंद्र सरकार भी प्रदेश में प्रभावितों की सहायता के लिए तैयार हैं। रणधीर शर्मा ने निजी अस्पतालों में हिमकेयर योजना को बंद करने को लेकर घेरते हुए कहा कि राज्य सरकार सत्ता में आने के बाद लगातार जनविरोधी निर्णय ले रही हैं। 300 यूनिट बिजली मुफ्त बिजली देने की बात कही लेकिन 125 भी बंद कर दी। अब निजी अस्पतालों में हिमकेयर योजना को बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि 149 के करीब निजी हॉस्पिटल की 300 करोड़ की देनदारी सरकार पर बकाया है। अब योजना को लेकर गड़बड़ी की बात कह रहें हैं। गड़बड़ी के लिए सरकार जाँच करवाए। प्रदेश के कई सीमावर्ती दूरदराज क्षेत्रों के लोगों को सरकारी अस्पताल दूर पड़ते हैं ऐसे में योजना को बंद करना जनविरोधी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा / सुनील कुमार सक्सैना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story