देश में पहली बार पति-पत्नी और मित्रों की सरकार : राजीव बिंदल
हमीरपुर, 29 जून (हि. स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने शनिवार को हमीरपुर में प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री पर जमकर निशाने साधे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार ने यह मान लिया है कि प्रदेश में मित्रों की सरकार चल रही है और उन्हें राजनीतिक लाभ पहुंचाने के लिए कैबिनेट रैंक का दर्जा दिया जा रहा है जिससे कांग्रेस के कार्यकर्ता खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसी के खिलाफ जल्द ही कांग्रेस में बड़ा विस्फोट होने वाला है ।
पत्रकार वार्ता करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि देश में ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी प्रदेश में पति-पत्नी और मित्रों की सरकार राजनीति कर रही हो पहले तो सिर्फ मित्रों को फायदा पहुंचाने का काम किया जा रहा था। लेकिन अब परिवार के लोगों को भी इसमें जोड़ा जा रहा है । उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस के लोग खुद को दूसरे दर्जे का कांग्रेसी महसूस कर रहे हैं क्योंकि कुछ चुनिंदा लोग ही इस सरकार में फायदा लेने में लगे हुए हैं ।
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश सरकार 30000 करोड रुपए का कर्ज ले चुकी है और 9000 करोड़ का और कर्ज लेने जा रही है। प्रदेश में विकास रुक गया है जो मुख्यमंत्री हमीरपुर का विकास नहीं करवा पा रहे हैं उनके यहां अगर कोई कांग्रेस का विधायक जीत कर जाता है तो वह क्या विकास करवाएगा ।
बिंदल ने कहा कि बड़ी हैरानी की बात है कि जो लोग पंचायत प्रधान का चुनाव नहीं जीत सकते हैं उन्हें अध्यक्ष बनाकर कैबिनेट रैंक का दर्जा दिया गया है। ऐसी क्या मजबूरी है कि मुख्यमंत्री को इन लोगों को कैबिनेट दर्जा देना पड़ रहा है इस सब के पीछे कुछ ना कुछ गड़बड़ जरूर है ।
उन्होंने कहा कि आज महिलाओं का हिमाचल प्रदेश में उत्पीड़न हो रहा है प्रदेश चिट्टे की चपेट में आ चुका है बिलासपुर गोलीकांड में यहां कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है लेकिन सरकार को इसकी चिंता नहीं है ।
उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर हिमाचल के वरिष्ठतम नेता है हाई कमान को उनकी चिंता है और जरूर कुछ ना कुछ अच्छा होगा ।
हिन्दुस्थान समाचार /सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।