हिमाचल में नौ लाख किसानों को मिला किसान सम्मान निधि का लाभ: भाजपा

हिमाचल में नौ लाख किसानों को मिला किसान सम्मान निधि का लाभ: भाजपा
WhatsApp Channel Join Now
हिमाचल में नौ लाख किसानों को मिला किसान सम्मान निधि का लाभ: भाजपा


शिमला, 07 मई (हि.स.)। भाजपा ने किसान सम्मान निधि योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसानों की आर्थिकी को मजबूत करने की दिशा में सराहनीय कदम करार दिया है। इस योजना के जरिए किसानों को सालाना 6 हजार रूपये मिलते हैं। पार्टी प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि देश भर में इस योजना का 11.29 करोड़ किसानों को लाभ मिला है। वहीं हिमाचल प्रदेश में योजना से लाभान्वित किसानों की संख्या 9 लाख पहुंच गई है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में किसानों की बेहतरी के लिए कई कदम उठाए गए। पहले देश में यूरिया का बहुत बड़ा अभाव रहता था और खुद का कोई प्रोडक्शन नहीं था। भारत यूसए और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के ऊपर निर्भर रहता था, परन्तु उसमें भी जो यूरिया आयात होता था उसके बाद भी उसका मिस यूटिलाइजेशन होता था।

उन्होंने कहा कि किसानों के नाम पर आने वाला यूरिया ब्लैक मार्केटिंग होकर इन्डस्ट्री में प्रयोग होता था। फलस्वरूप वह यूरिया किसानों तक नहीं पहुंचा पाता था। इस पर कड़ा कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिक्विड नाइट्रोजन यूरिया का कॉन्सेप्ट किसानों के लिए इस देश में तैयार किया। उन्होंने कहा कि लिक्विड्स नाइट्रोजन बोटलों में बॉटलिंग में आता था और उसका ब्लैक मार्केटिंग और मिस यूटिलाइजेशन नहीं हो सकता था। ऐसे लगभग नौ यूनिट पूरे देश में स्थापित किए और आने वाले समय में इस तरह की इंडस्ट्री का लगभग देश में 13 नए यूनिट 2025 तक स्थापित होने का संकल्प इस देश में प्रधानमंत्री मोदी ने लिया।

संदीपनी भारद्वाज ने कहा कि भाजपा हमेशा किसानों के हित की बात करती है। हिमाचल में पूर्व भाजपा सरकार के समय एमआईएस में सेब खरीदा गया और एचपीएमसी और हिमफेड को गया तो किसानों का एमआईएस का पैसा पूरा देकर गए। परन्तु आज प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने 80 करोड़ रूपये किसानों का नहीं दिया हैं, लेकिन जयराम सरकार के समय पूरे प्रदेश में मार्केट बनाने का काम विस्तृत स्तर पर हुआ। रोहड़ू, शिलारू, सैंज, पराला, खड़ापत्थर कुल्लू और बजौरा की सभी मंडियां भारतीय जनता पार्टी की सरकार में तैयार हुई और उसके बाद भी पूरा डेढ़ साल इस सरकार का बीत गया परन्तु एक भी मंडी का शिलान्यास या उद्घाटन यह सरकार नहीं कर पाई।

उन्होंने कहा कि जो मंडियां बन रही थी उन मंडियो की इम्प्लिमेंटेशन भी पूरी नहीं कर पाए साथ ही बचे खुचे पैसे नेशनल हॉर्टिकल्चर मिशन के तहत उन मंडियो को समर्थन करने के लिए जो किसी वजह से लगभग 10 करोड़ रूपये बचा था उस पैसे से विदेश टुर की योजना बना डाली।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story