लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने चलाया ''दीवार लेखन कार्यक्रम'', राजीव बिंदल ने किया आगाज़

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने चलाया ''दीवार लेखन कार्यक्रम'', राजीव बिंदल ने किया आगाज़
WhatsApp Channel Join Now


लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने चलाया ''दीवार लेखन कार्यक्रम'', राजीव बिंदल ने किया आगाज़


शिमला, 15 जनवरी (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने दीवार लेखन कर लोक सभा चुनाव 2024 के निमित्त भाजपा के ''दीवार लेखन कार्यक्रम'' का सोमवार को शुभारंभ किया। दीवार लेखन के पश्चात मीडिया से रू-ब-रू होते हुए राजीव बिंदल ने कहा कि लोक सभा चुनाव 2024 के निमित्त भारतीय जनता पार्टी का दीवार लेखन कार्यक्रम आज से प्रारंभ हो रहा है। ''एक बार फिर से मोदी सरकार''- इस स्लोगन के साथ देश भर के हर बूथ पर वाल राइटिंग का कार्यक्रम होगा। हमारा प्रयास है कि भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता इस अभियान में अपने आप को आत्मसात कर जुड़े और इस कार्यक्रम को सफल बनाए।

बिंदल ने कहा कि ''सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास'' का हमारा ध्येय निश्चित रूप से नया आयाम प्राप्त करेगा। स्थिरता के साथ भारत का विकास जरूरी है। देश की जनता से मेरी अपील है कि आगामी चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक विजय दिलाएं और यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन व विकास के हमारे संकल्प को साकार करने वाली स्थिर सरकार को और मजबूती दें जो समावेशी विकास के लिए कटिबद्ध है।

बिंदल ने कहा कि 2014 और 2019 के लोक सभा चुनाव में भारत की महान जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी को भरपूर आशीर्वाद दिया है। नरेन्द्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में विकास के नए आयाम गढ़े गए हैं। उनके नेतृत्व में भारत विकास के हर क्षेत्र में और लंबी छलांग लगाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story