जन भावनाओं के दवाब में निर्णय ले रही कांग्रेस सरकार : भाजपा

जन भावनाओं के दवाब में निर्णय ले रही कांग्रेस सरकार : भाजपा
WhatsApp Channel Join Now
जन भावनाओं के दवाब में निर्णय ले रही कांग्रेस सरकार : भाजपा


शिमला, 25 जनवरी (हि.स.)। विपक्षी दल भाजपा ने कहा है कि प्रदेश की सताधारी कांग्रेस सरकार पूरी तरह से भ्रमित है और जनभावनाओं के दवाब में निर्णय ले रही है। भाजपा के वरिष्ठ नेता, विधायक एवं मीडिया विभाग के प्रभारी रणधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के बयान का खंडन करते हुए कहा कि राम मंदिर पर राजनीति भारतीय जनता पार्टी नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी कर रही है और इस विषय पर भी कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से भ्रमित है।

रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जन भावनाओं के दबाव में आकर अपने निर्णय लेती है। पहले राम मंदिर का न्योता आने पर अयोध्या नहीं जाना और उसके बाद शिमला के राम मंदिर व जाखू मंदिर में जाकर पूजा अर्चना में भाग लेने से यह बात स्पष्ट हो जाती है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने अगर उस दिन छुट्टी भी दी तो जन भावनाओं के दबाव में आकर दी पर कई स्थानों पर तो सरकारी कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया और उसमें कई स्कूलों में कार्यक्रम भी रखे गए जिसमें कांग्रेस के मंत्रियों ने भाग लिया तो क्या यह छुट्टी भी केवल दिखावे की छुट्टी थी।

उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि कांग्रेस के नेताओं के अंदर खुद भगवान राम में आस्था नहीं है और इसीलिए वह इसको लेकर राजनीति कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि एक बात स्पष्ट है कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से भ्रमित है और जो भी निर्णय यह ले रही है उसमें उनकी असमंजस साफ झलकती है। निर्णय को लेना फिर उसको बदलना, निर्णय लेकर उससे मुकर जाना और जब निर्णय ले लिया तो उस पर टिके नहीं रहना यह कांग्रेस पार्टी का प्रचलन है।

उन्होंने कहा कि राम मंदिर आस्था का विषय है ना की राजनीति का विषय और भाजपा ने इस पर राजनीति नहीं करी है और कांग्रेस नेता भी इस विषय को लेकर राजनीति न करें।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story