हमीरपुर में भाजपा की रैली में नेताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ निकाला गुब्बार

हमीरपुर में भाजपा की रैली में नेताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ निकाला गुब्बार
WhatsApp Channel Join Now
हमीरपुर में भाजपा की रैली में नेताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ निकाला गुब्बार


हमीरपुर, 11 अप्रैल (हि. स.)। कभी भाजपा का गढ़ और राजनीति और सत्ता का केंद्र कहा जाने वाला हमीरपुर एक बार फिर से सियासत का सेंट्रल प्वाइंट बन गया है। हमीरपुर के गांधी चौक पर वीरवार को भाजपा में शामिल होने के बाद सुजानपुर से पूर्व विधायक राजेंद्र राणा, बड़सर के पूर्व विधायक इंद्रदत्त लखनपाल व हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने विशेष रैली का आयोजन किया गया जिसमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मौजूद रहे।

रैली के दौरान भाजपा नेताओं ने जहां लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अनुराग ठाकुर को पांचवीं बार 5 लाख से अधिक मतों से जीतने का संकल्प लिया तो वहीं विधानसभा उपचुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी के द्वारा घोषित किए गए पार्टी उम्मीदवारों को जीतने की बात कही ।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नौ विधायकों का जिता दीजिए। इनमें से तीन मंच पर विराजमान है इन्हें भारी बहुमत से जिताईए। उन्होंने मंच से इंद्रदत्त लखनपाल, राजेंद्र राणा के पक्ष में जमकर नारेबाजी भी की। उन्होंने कहा कि हमने वह समय देखा है जब भाजपा सरकार ने पूरे प्रदेश का विकास सुनिश्चित किया है।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू आजकल बहुत ज्यादा बोल रहे हैं। मालूम पड़ा कि वह बीते बुधवार को हमीरपुर बाजार में टहल रहे थे। उनका ज्यादातर जीवन शिमला में टहलते हुए ही गुजरा है। मेरे बारे में कहने लगे की जयरम ठाकुर आजकल हमीरपुर में ज्यादा घूम रहे हैं। उन्होंने कहन चाहता हूं कि जिनती बार वह 15 महीने में हमीरपुर में आए हैं उससे ज्यादा बार में अपने कार्यकाल के पहले साल में आया चुका हूं।

वहीं केन्द्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछले 15 महीने में न दा तो दो रुपए किलो गोबर बिका न 100 रुपए लीटर दूर बिक रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं का प्रदेश सरकार नौकरी तरक नहीं दे पा रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने दिया क्या है जिसके एवज में वोट मांगने आएंगे। जनता ने मन बना लिया है कि इस बार भाजपा की लोकसभा चुनाव में रिकार्ड जीत होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं बन पाई लेकिन सरकार बदलने का अवसर पांच साल मिलना था परंतु 15 महीने में ही यह असवर मिलने जा रहा है। हर तरफ कमल का फूल खिला दीजिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो 60 साल में किया वह मोदी सरकार ने एक साल में कर दिखाया है।

हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री की सारी शिक्षा शिमला में हुई है। उन्होंने राजनीति के गुर भी शिमला में ही सीखे हैं वह सिर्फ मात्र चुनाव लडऩे के लिए नादौन आते थे। उन्होंने कहा कि उन्हें मजबूरी में इस्तीफा देना पड़ा है। मुख्यमंत्री द्वारा उनके कार्य नहीं किए जा रहे थे। उन्होंने लोकतंत्र की हत्या की है।

सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उपचुनाव प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने कहा कि निर्दलीय विधायक अपना इस्तीफा दे चुके हैं लेकिन क्या कारण है कि इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी के विधायक पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं तो इस पर मुख्यमंत्री को विचार करना चाहिए। आखिर ऐसी क्या मजबूरी रही होगी कि कांग्रेस का साथ छोड़कर विधायक भाजपा के शामिल हुए।

बड़सर से भाजपा के प्रत्याशी इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि राम मंदिर की प्रतिष्ठा का निमंत्रण को प्रदेश सरकार ने ठुकरा दिया था। उसी दौरान ठान लिया था कि अब इस पार्टी में नहीं रहना है। लखनपाल ने कहा कि उन्होंने कर्मचारियों के समस्याओं के मुद्दों का सरकार के समक्ष रखा लेकिन उनका हल करने की बजाए पाइपलाइन में डाल लिया गया। हर बार एक ही बात दोहराई गई कि बजट की कमी है। जनता हमसे उम्मीद लगाए बैठी थी लेकिन सरकार ने हमारी सुझावों तथा मांगों को दरकिनार किया। इस कारण अंत में पार्टी छोडऩे का फैसला लेना पड़ा। आज देश की मजबूत पार्टी के साथ जुड़े हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/विशाल/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story