कांग्रेस 8 सीटें भी नहीं जीत पाएगी अगर आज चुनाव हो जाए : अनुराग ठाकुर

WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस 8 सीटें भी नहीं जीत पाएगी अगर आज चुनाव हो जाए : अनुराग ठाकुर


शिमला, 01 जुलाई (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार पूरी तरह विफल साबित हो रही है और यदि आज राज्य में चुनाव हो जाएं तो कांग्रेस पार्टी 68 में से 8 सीटें भी नहीं जीत पाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल की नियुक्ति से पार्टी को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी और हिमाचल में जोरदार तरीके से कमल खिलेगा।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के गांव-गांव में जनता कांग्रेस से परेशान है और कांग्रेस पार्टी में भारी अंतर्कलह व्याप्त है। उन्होंने कहा कि पार्टी के कैबिनेट मंत्री आपस में लड़ रहे हैं, मंत्री कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो रहे और संगठन में केवल नाममात्र का अध्यक्ष है, कोई पदाधिकारी और मंडल सक्रिय नहीं हैं। इसके विपरीत भाजपा पूरी एकजुटता के साथ तय लक्ष्य की ओर अग्रसर है।

उन्होंने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भी चिंता जताई और कहा कि खुद पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह पर एक वरिष्ठ एनएचएआई अधिकारी से मारपीट और दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप लगे हैं। इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। एनएचएआई के प्रबंधक (तकनीकी) अचल जिंदल ने शिकायत में कहा है कि 30 जून को भट्टाकुफर क्षेत्र में एक इमारत ढहने के बाद साइट निरीक्षण के दौरान मंत्री ने उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज की।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब सरकार के मंत्री ही कानून तोड़ रहे हैं तो राज्य की जनता खुद समझ सकती है कि कांग्रेस सरकार प्रशासन कैसे चला रही है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में हिमाचल में भाजपा मजबूती से वापसी करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

Share this story