पीएम मोदी ने किया किरतपुर-सुन्दरनगर फोरलेन का लोकार्पण, विधायक राकेश जंबाल ने जताया आभार

पीएम मोदी ने किया किरतपुर-सुन्दरनगर फोरलेन का लोकार्पण, विधायक राकेश जंबाल ने जताया आभार
WhatsApp Channel Join Now
पीएम मोदी ने किया किरतपुर-सुन्दरनगर फोरलेन का लोकार्पण, विधायक राकेश जंबाल ने जताया आभार








शिमला, 11 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नेशनल हाइवे-21 पर किरतपुर- सुंदरनगर नेरचौक फोरलेन का पुंग तक नई दिल्ली से वर्चुअल लोकार्पण किया। इसके निर्माण में 3400 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। पहले इस नेशनल हाईवे की लंबाई 106 किलोमीटर थी, फोरलेन बनने के बाद लंबाई 37 घटकर 69 किलोमीटर रह गई।

इस फोरलेन को जनता को समर्पित करने के लिए सुंदरनगर के भाजपा विधायक राकेश जमवाल ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया है। उन्होंने सोमवार को कहा ज़ब से प्रधानमंत्री मोदी ने इस देश का नेतृत्व संभाला। हमारा देश निरंतर तरक्की करके आगे बढ़ रहा है। आज कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक एक समान विकास नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुआ और वहीं हिमाचल प्रदेश भी इस से अछूता नहीं।

उन्होंने कहा कि समय-समय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश को अनेकों बड़े तोहफे दिए। जिसकी हम कभी कल्पना नहीं कर सकते थे कि ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस हिमाचल, पंजाब, हरियाणा तो दूर की बात है लेकिन दिल्ली से नजदीक आपको एक कहीं नजर नहीं आता था, लेकिन आज नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से हिमाचल जैसे छोटे से प्रांत में एम्स की स्थापना हुई है। आज ज़ब किरतपुर से सुंदरनगर फोरलेन का विधिवत उद्घाटन हुआ है।

राकेश जंबाल ने अटल टनल का उदाहरण देते हुए कहा कि जहां प्रदेश में एक हिस्सा जो छह महीने तक देश और प्रदेश से कटा रहता था आज अटल टनल के बन जाने से जहां लाहौल स्पीति के लोगों को सहूलियत हुई, वहीं पर्यटन को भी पंख लगेंगे व सामरिक दृष्टि से भी यह टनल का बहुत महत्वपूर्ण हैं।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश में ऐसी सड़कें बन रही हैं, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। उन्होंने दावा किया कि अमेरिका से भी अच्छे सड़कें आज हिमाचल प्रदेश में देखने को मिलती हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story