मंडी के विकास के लिए अनेक परियोजनाओं की डीपीआर केंद्र को भेजी गई: अनिल शर्मा

WhatsApp Channel Join Now
मंडी के विकास के लिए अनेक परियोजनाओं की डीपीआर केंद्र को भेजी गई: अनिल शर्मा


मंडी, 17 अगस्त (हि.स.)। पूर्व मंत्री एवं सदर मंडी के विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि मंडी विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर उनकी ओर से अनेक योजनाओं की डीपीआर राज्य सरकार के माध्यम से नाबार्ड और केंद्र सरकार को भेजी गई है। वहीं पर उनके व्यक्तिगत प्रयासों से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात कर मंडी के क्षेत्रीय अस्पताल में अनेक सुविधाएं मुहैया करवाने का आग्रह किया गया है। यहां पत्रकारों से बता करते हुए अनिल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से चुनाव पूर्व अनेक गारंटियां देकर सत्ता हासिल की थी। मगर चुनाव जीतने के बाद ये गारंटियां पूरी होती नजर नहीं आ रही है। वहीं दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।

उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रदेश में आई आपदा में नेताप्रतिपक्ष लोगों के बीच जाकर हर संभवमदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंडी पेयजल संवर्धन योजना जिस पर 83 करोड़ रूपए खर्च हुए हैं। यह राशि नगर निगम के खाते में लंबे समय तक रही । जिस पर करीब सात करोड़ रूपए नगर निगम के खाते में था जिसे जलशक्ति विभाग को दिया जाना था।

अनिल शर्मा ने कहा कि इस बारे उन्होंने जब नगर निगम के अधिकारियों से बात की तो अभी हाल ही में नगर निगम की ओर से ढाई लाख रूपए जलशक्ति विभाग को अदा किए गए हैं।

अनिल शर्मा ने कहा कि मंडी सीवरेज योजना पर साठ करोड़ रूपए की राशि खर्च की जा रही है। जिसमें से करीब 38 करोड़ की राशि जलशक्ति विभाग द्वारा आगाती 31 मार्च तक खर्च की जानी है। उन्होंने बताया कि मंडी शहर में विभिन्न खड्डों नाला तक बस्तियां पहुंच गइ है। इसके लिए 126 करोड़ रूपए की डीपीआर केंद्र को भेजी गई है।

उन्होंने कहा कि पूर्व में बाड़ी-विक्टोरिया ब्रिज बाईपास निर्माण के लिए साढ़े बाईस करोड़ की डीपीआर नाबार्ड को भेजी गई थी। लेकिन पता चला कि धर्मपुर को छोड़ कर मंडी जिला की कोई भी डीपीआर नाबार्ड तक नहीं पहुंची थी। इस सिलसिले में वे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु से मिले तो उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से सीवरेज, पेयजल योजनाओं और सडक़ों को लेकर पांच सौ करोड़ की डीपीआर नाबार्ड को भेजी है। उसी में मंडी की बाड़ी विक्टोरिया पुल बाईपास की साढ़े बाइस करोड़ की डीपीआर भी शामिल है।

मंडी अस्पताल में बनेगा स्पोटर्स कॉंप्लेक्स व तीन मंजिला पार्किंग

अनिल शर्मा ने कहा कि हाल ही में उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात कर उन्हें बधाई देने के साथ-साथ मंडी में रघनाथ का पधर में स्पोटर्स कॉंप्लेक्स बनाने और नेताजी सुभाष क्षेत्रीय अस्पताल में सुविधाएं मुहैया करवाने की मांग रखी। इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री महोदय ने उनसे डीपीआर भिजवाने को कहा।

उन्होंने बताया कि हाल ही में उपायुक्त के माध्यम से रघुनाथ का पधार में स्पोटर्स कॉप्लेक्स बनाने के लिए 78 बीघा जमीन का प्रारूप केंद्र सरकार को भेजा है। इसके अलावा मंडी अस्पताल में 18 करोड़ की लागत से तीन मंजिला पार्किंग और नौ करोड़ की लागत से बनने वाले नर्सिंग हॉस्टल की डीपीआर भी भेजी गई है।

उन्होंने बताया कि युवाओं को नशे की लत से दूर रखने के लिए उन्हें खेलों से जोडऩे का प्रयास किया जाएगा। जिसके लिए पड्डल में बैडमिंटन के लिए दो बड़े हॉल बनाए जाएंगे। इसके अलावा धरातल तल पर पार्किंग की भी व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि सुकेती पाईपास पर रेहड़ी -फड़ी मार्किट और पार्किंग का निर्माण भी किया जाएगा। इसके अलावा वल्र्ड बैंक की परियोजना जिसमें देश के तरह शहर शामिल हैं। उसमें मंडी और सुंदरनगर शहरों को भी शामिल किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा / सुनील शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story