भाजपा मंडल हमीरपुर सदस्यता अभियान कार्यशाला आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा मंडल हमीरपुर सदस्यता अभियान कार्यशाला आयोजित


हमीरपुर, 31 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी हमीरपुर की सदस्यता अभियान की कार्यशाला मंडल अध्यक्ष आदर्शकांत की अध्यक्षता में संपन्न हुई l बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश के महामंत्री एवं इस सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक बिहारी लाल, हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा, संसदीय क्षेत्र के सदस्यता अभियान के प्रभारी राजेश ठाकुर उपस्थित रहे।

कार्यशाला की शुरुआत करते हुए मंडल अध्यक्ष अदर्शकांत ने अभियान को लेकर एक नंबर लॉन्च किया 8800002024 जिसके मिस्ड कॉल देने से भाजपा के नए सदस्य बनाने के लिए एक लिंक आएगा उस लिंक में जो सदस्यों की डिटेल है वह भरी जाएगी।

मंडल अध्यक्ष ने बताया कि सदस्यता अभियान को लेकर जिला हमीरपुर से भी 6 सदस्य कमेटी का गठन किया गया है जिसमें जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा जिला के दोनों महामंत्री राजेश ठाकुर अजय रिंटू जिला के उपाध्यक्ष उषा बिरला, जिला उपाध्यक्ष अभय वीर सिंह लवली जिला सचिव विनोद ठाकुर कमेटी के प्रमुख होंगे

कार्यशाला में राजेश ठाकुर जो प्रभारी सदस्यता अभियान के हैं।

उन्होंने कार्यशाला में संबोधित करते हुए कहा कि 17 अगस्त को भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा दिल्ली में एक कार्यशाला आयोजित हुई और उस कार्यशाला में देश भर के राज्यों से भाजपा का नेतृत्व शामिल हुआ हिमाचल का नेतृत्व वि उस कार्यशाला में उपस्थित हुआ था। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश द्वारा भी 22 अगस्त को सदस्यता अभियान की कार्यशाला सुंदर नगर में हुई थी जिसमें जिला से भी जो प्रदेश पदाधिकारी हैं एवं जो कमेटी सदस्यता अभियान के लिए बनाई गई है वह उसमे शामिल हुए।

सह प्रभारी सदस्यता अभियान ने पीपीटी के माध्यम से संबोधित करते हुए सदस्यता अभियान की जानकारी सभी पदाधिकारीयो को दी।

उन्होंने कहा कि इस अभियान की शुरुआत एक सितंबर से राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रथम सदस्य बनाकर इस अभियान की शुरुआत करेंगे उसके बाद 2 सितंबर को प्रदेश के अध्यक्ष राजीव बिंदल नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सदस्य बनाकर हिमाचल में सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे।

चार अगस्त से इस अभियान की शुरुआत हर जिला वह मंडल में की जाएगी। मंडलों की कार्यशाला 30 अगस्त तक करना सुनिश्चित की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story