समीरपुर व भोरंज मंडलों की संगठनात्मक बैठकें आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
समीरपुर व भोरंज मंडलों की संगठनात्मक बैठकें आयोजित


हमीरपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी जिला हमीरपुर द्वारा भोरंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत समीरपुर एवं भोरंज दोनों मंडलों की संयुक्त रूप से मंडल पदाधिकारियों तथा मोर्चों व प्रकोष्ठों के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठकों का आयोजन किया गया। इन बैठकों की अध्यक्षता समीरपुर मंडल अध्यक्ष अभयवीर लवली एवं भोरंज मंडल अध्यक्ष अशोक ठाकुर ने की। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर, जिला प्रभारी एवं भाजपा प्रदेश सचिव अमित ठाकुर, जिला सह-प्रभारी प्रियव्रत शर्मा और भोरंज विधानसभा से पूर्व में विधायक रहे अनिल धीमान विशेष रूप से उपस्थित रहे।

बैठकों में संगठन की वर्तमान गतिविधियों का समग्र मूल्यांकन किया गया तथा आने वाले समय में पार्टी द्वारा संचालित किए जाने वाले अभियानों और कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। बूथ स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने, कार्यकर्ताओं की सक्रिय सहभागिता बढ़ाने तथा विभिन्न संगठनात्मक इकाइयों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने पर गंभीर मंथन हुआ। पार्टी की विचारधारा और नीतियों को आम जन तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने को प्राथमिक लक्ष्य बताया गया।

इस दौरान जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने संगठनात्मक कार्यों की प्रगति पर समीक्षा की और पार्टी पदाधिकारियों से समर्पण, अनुशासन और टीम भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पदाधिकारी की सक्रिय भूमिका से ही संगठन सशक्त बनता है और यही मजबूती पार्टी को जनआधार प्रदान करती है।

जिला सह-प्रभारी प्रियव्रत शर्मा ने डिजिटल माध्यमों की उपयोगिता पर बल देते हुए कहा कि सोशल मीडिया आज जनसंवाद का एक सशक्त मंच बन चुका है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि केंद्र सरकार व प्रदेश संगठन की जनहितकारी नीतियों, उपलब्धियों और सकारात्मक कार्यों को डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से व्यापक स्तर पर साझा किया जाए, ताकि सही जानकारी जनता तक समय पर पहुंचे।

जिला प्रभारी एवं भाजपा प्रदेश सचिव अमित ठाकुर ने आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों और अभियानों की जानकारी देते हुए कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व द्वारा तय किए गए लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सुनियोजित कार्यप्रणाली, निरंतर जनसंपर्क और अनुशासनबद्ध संगठनात्मक ढांचे की अहम भूमिका है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जिला हमीरपुर का संगठन पूरी प्रतिबद्धता के साथ इन लक्ष्यों को प्राप्त करेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा

Share this story