कांग्रेस सरकार को सदन में घेरेगी भाजपा : रणधीर शर्मा

कांग्रेस सरकार को सदन में घेरेगी भाजपा : रणधीर शर्मा
WhatsApp Channel Join Now


कांग्रेस सरकार को सदन में घेरेगी भाजपा : रणधीर शर्मा


शिमला, 14 फ़रवरी (हि.स.)। भाजपा ने बजट सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने बताया कि बुधवार को भाजपा विधायक दल की बैठक नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में विधानसभा परिसर में संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि विधायक दल ने तय किया कि किस प्रकार से राज्यपाल महोदय के अभिभाषण पर भाजपा के विधायक अपना पक्ष रखेंगे।

रणधीर शर्मा ने कहा कि इस विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा आक्रामक रहेगी और हर रोज प्रातः 10 बजे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में प्रतिदिन की रणनीति तय करेगी। उन्होंने बताया कि भाजपा राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली में होने जा रहा है। इसको लेकर भी विधायक दल ने चर्चा की। 16 व 17 फरवरी को कौन-कौन विधायक दिल्ली रवाना होंगे, उसको लेकर भी चर्चा की गई।

विधायक रणधीर शर्मा ने बताया कि विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा, कांग्रेस पार्टी को उनकी विफलताओं के लिए घेरेगी। जिस प्रकार से कर्मचारी वर्ग पूरे प्रदेश में पीड़ित है, उसको लेकर भी विधानसभा में पूर्ण रूप से चर्चा की जाएगी और सरकार ने जिस प्रकार से बिलासपुर में जनप्रतिनिधि और जनता के ऊपर एक्शन लिया, उसे भी भाजपा पुरजोर तरीके से सदन में उठाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील/जितेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story