भाजपा जिला मंडी के पूर्व अध्यक्षों के साथ प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने की बैठक

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा जिला मंडी के पूर्व अध्यक्षों के साथ प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने की बैठक


मंडी, 10 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी मंडी जिला के पूर्व मंडल अध्यक्षों की बैठक हुई। निहाल चंद शर्मा भाजपा जिला अध्यक्ष ने बताया कि बैठक मे पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर , भाजपा प्रदेश संघठन महामंत्री सिद्धार्थन रहे । बैठक मे पुराने अनुभव सभी ने सांझे किये । प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने कहा कि आज भाजपा पूरे देश की ही नही, विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है तो उसमें ऐसे कई कार्यकर्ता की मेहनत है। बैठक में पूर्व मंडल अध्यक्षों ने अपने-अपने समय में किए गए पार्टी के कार्यक्रम और उस समय की परिस्थितियों के बारे में अपने अपने अनुभव सांझे किए।

पूर्व मंडल अध्यक्षों ने भी कहा कि आज पार्टी जिस मुकाम पर पहुंची है उन्हें आज खुशी होती है। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी अपने विचार रखें और युवा मोर्चा में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष से लेकर प्रदेश के अध्यक्ष तक का सफर और उसके बाद मुख्यमंत्री बनने के अनुभव उन्होंने सबके साथ सांझे किए। इस बैठक मे जोगिंदर नगर के विधायक प्रकाश राणा ,भाजपा प्रवक्ता पंकज जमवाल, जिला महामंत्री सोमेश् उपाध्याय, मीडिया प्रभारी राकेश वालिया उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

Share this story