हरियाणा में भाजपा की जीत की हैट्रिक पर मंडी में मनाया जश्र
मंडी, 08 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा में भाजपा की जीत की हैट्रिक पर मंडी में भाजपा ने खूब जश्न मनाया। इस मौके पर मंडी के चौहटा बाजार में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा विधायकों व कई कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर इस जश्न में अपनी भागेदारी निभाई। इस मौके पर जयराम ठाकुर ने कहा कि आज सभी एग्जिट पोल फेल हो गए हैं और यहां की जनता ने प्रधानमंत्री और भाजपा के नेतृत्व पर भरोसा जताया।
उन्होंने कहा कि हमने हरियाणा में जाकर यह प्रचार किया कि हम कांग्रेस सरकार के भुगतभोगी हैं और आज हिमाचल में कांग्रेस से जनता पूरी तरह से दुखी है।
जयराम ने कहा कि हरियाणा की जनता ने समझा और बहुत सोच समझकर भाजपा को चुना है। उन्होंने प्रधानमंत्री सहित भाजपा के सभी शीर्ष नेताओं को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि हमारा जश्न लड्डुओं से नहीं जलेबी से मनाया जाएगा।
जय राम ने कहा कि प्रदेश में भाजपा नहीं है लेकिन हमने चारों लोकसभा सीटें जीती हैं। इस मौके पर सभी हलकों के विधायक, जिला अध्यक्ष निहाल चंद सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। हमने जम्मू कश्मीर में भी भाजपा अच्छा प्रदर्शन किया है।
उन्होंने कहा कि मैं हरियाणा की जनता का अभिनंदन करता हू कि उन्होंने हिमाचल में कांग्रेस सरकार के हालात देख अच्छा निर्णय अपने मतों के माध्यम से दिया है। जनता समझ चुकी है कि देश में सिर्फ नरेंद्र भाई मोदी की ही गारंटी चलेगी और झूठी गारंटियों के सहारे सत्ता में आई सरकारें कभी अपने वायदे पूरे नहीं कर पाएंगी क्योंकि कांग्रेस झूठ बोलकर जनता का वोट हासिल करती है। जितने के बाद जनता पर टैक्स का बोझ ही डालती है।
उन्होंने भाजपा सदस्यता अभियान के बारे कहा कि हिमाचल में पार्टी 16 लाख सदस्य बनाने के लक्ष्य को जल्द पूरा करेगी। 10 लाख से अधिक नए सदस्य बनाए जा चुके हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।