भाजपा न्याय एवं विधि विभाग की हिमाचल प्रदेश कार्यकारणी घोषित

WhatsApp Channel Join Now

शिमला, 01 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश भाजपा न्याय एवं विधि विभाग की राज्य कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है। भाजपा न्याय एवं विधि विभाग के प्रदेश संयोजक अंशुल बंसल ने सोमवार को बताया कि अजय वैद्या, विक्रांत ठाकुर, आर.के. धनोटिया एवं अरविंद शर्मा को भारतीय जनता पार्टी न्याय एवं विधिक विभाग का प्रदेश सह-संयोजक नियुक्त किया है।

उन्होंने बताया कि दिलबाग़ परमार को संगठनात्मक ज़िला पालमपुर, गौरव बख्शी को संगठनात्मक ज़िला चंबा, चंद्र भानु रैना को संगठनात्मक ज़िला काँगड़ा, तिलक राज रपोत्रा को संगठनात्मक ज़िला नूरपुर, राजदीप चौहान को संगठनात्मक ज़िला देहरा, अमित अग्रवाल को संगठनात्मक ज़िला सिरमौर, पंकज चंदेल को संगठनात्मक ज़िला सुंदरनगर, ख़िमी राम को संगठनात्मक ज़िला कुल्लू, खड़ग सिंह ठाकुर को संगठनात्मक ज़िला ऊना, देश गौतम को संगठनात्मक ज़िला सोलन, मुकेश नेगी को संगठनात्मक ज़िला किन्नौर, दिनेश ठाकुर को संगठनात्मक ज़िला हमीरपुर, चमन ठाकुर को संगठनात्मक ज़िला बिलासपुर, लोकेश कपूर को संगठनात्मक ज़िला मंडी, राजेंद्र सिंह ठाकुर को संगठनात्मक ज़िला शिमला एवं हरिंदर शर्मा को संगठनात्मक ज़िला महासू का संयोजक नियुक्त किया गया है।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी न्याय एवं विधिक विभाग में विशाल ठाकुर व रमेश कुमार वर्मा (पालमपुर), चमन ठाकुर व विजय कुमार (चंबा), विशाल अवस्थी व अमन लाल (काँगड़ा), सुरिंद्र गुलेरिया व श्री सौरभ शर्मा (नूरपुर), अनूप कुमार व अरविंद धीमान (देहरा), विपुल देवा व मनीष ठाकुर (सिरमौर), श्याम ठाकुर व मुनीश काँवर (सुंदरनगर), नेतर सिंह ठाकुर व बिशन सिंह (कुल्लू), नरेन्द्र पाल व संजीव शर्मा (ऊना), हंस राज भाटिया व सहर शर्मा (सोलन), दिनेश नेगी व मदन मोहन (किन्नौर), नवीन पटयाल व मूल राज शर्मा (हमीरपुर), विपुल हाँड़ा व अभिषेक चंदेल (बिलासपुर), दिनेश शर्मा व जितेंद्र कुमार (मंडी), विपुल प्रभाकर व मेहर चंद (शिमला) एवं बलदेव देष्टा व मुनीश भंडारी (महासू) को उपरोक्त संगठनात्मक ज़िलों का सह-संयोजक नियुक्त किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story