सुजानपुर में भाजपा को झटका, पूर्व प्रत्याशी रणजीत राणा कांग्रेस में शामिल

सुजानपुर में भाजपा को झटका, पूर्व प्रत्याशी रणजीत राणा कांग्रेस में शामिल
WhatsApp Channel Join Now
सुजानपुर में भाजपा को झटका, पूर्व प्रत्याशी रणजीत राणा कांग्रेस में शामिल


हमीरपुर, 24 अप्रैल (हि. स.)। पिछले विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रहे कैप्टन रंजीत राणा आज कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला की उपस्थिति में बुधवार कोकांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। अब माना जा रहा है कि रंजीत राणा सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार होंगे। उनकी नियुक्ति से सुजानपुर में कांग्रेस की टिकट के लिए चल रही अटकलें को विराम लग गया है, अब एक बार फिर से सुजानपुर में राणा वर्सेस राणा की लड़ाई देखने को मिलेगी।

गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में 400 से भी कम मतों के अंतर से राजेंद्र राणा ने रणजीत राणा को हराया था। रणजीत राणा की कांग्रेस में आने के बाद सुजानपुर का चुनाव कांटे का होता दिख रहा है जहां माना जा रहा है कि यहां पुराने भाजपाई अंदर खाते कैप्टन रंजीत राणा का साथ देंगे वहीं भारतीय जनता पार्टी का एक बड़ा वर्ग भी कांग्रेस पार्टी जॉइन करने जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/विशाल/उज्जवल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story